-
Advertisement
HPBOSE: इन दो कक्षाओं की टर्म प्रणाली खत्म, SOS में 8वीं की परीक्षा को 5वीं पास जरूरी
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh School Education Board) की 119वीं बैठक का आयोजन गुरुवार को स्कूल शिक्षा बोर्ड कार्यालय में हुआ। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के साथ ही कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक में सबसे बड़ा फैसला राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) की आठवीं कक्षा (8th Class) की परीक्षा के लिए पांचवी की परीक्षा पास होना जरूरी है का लिया गया। बैठक के फैसले के बाद अब पांचवी कक्षा के प्रमाण पत्र के बिना कोई भी छात्र एसओएस के तहत आठवी की परीक्षा नहीं दे पाएंगे। इसके अलावा बोर्ड की बीओडी की बैठक (BOD Meeting) में नौवीं और 11वीं कक्षा में टर्म प्रणाली बंद करने का भी फैसला लिया गया। इसके अलावा बीओडी की बैठक में कर्मचारी हित में भी बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अब मेडिकल भत्ता (Medical Allowance to Retired Employees) मिलेगा। जिसका बहन बोर्ड प्रबंधन अपने स्तर पर करेगा। वहीं बोर्ड की गोपनीय शाखा में परिणाम संबंधित गोपनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों के डीए (DA) में 10 रुपए की बढ़ोतरी करने का भी बड़ा फैसला लिया गया।
यह भी पढ़ें:HPBOSE: 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियों में बदलाव, जाने नया शेड्यूल
जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने बताया कि बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय की अन्य श्रेणियों के भुगतान को ऑनलाइन करने के लिए एक अलग पेमेंट पोर्टल बनाने हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत आठवीं दसवीं कक्षा के प्रवेश हेतु प्रचलित पात्रता नियमों में आवश्यक संशोधन करने बारे फैसला लिया गया। अब एक-एक छात्र की फीस जमा करवाने की जरूरत नहीं रहेगी, बल्कि एसओएस केंद्र सभी छात्रों की फीस एक साथ जमा करवा सकेगा। शैक्षणिक सत्र 2023-24 से तीसरी कक्षा से संस्कृत और छठी कक्षा से वैदिक गणित विषय शुरू करने को लेकर भी मुहर लगी।
महान विभूतियों के नाम पर होंगे शिक्षा बोर्ड के ब्लॉक के नाम
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परिसर में निर्मित भवनों के सी ब्लॉक एसएएफ के स्थान पर महान विभूतियों जिन्होंने देश के नाम अपना पूर्ण जीवन समर्पित किया हो के नाम से किए जाने के बारे में भी बड़ा फैसला लिया गया। इसके तहत अध्यापक सदन का नाम आर्यभट्ट भवन रखा जाएगा। मुख्य प्रशासनिक भवन को सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के नाम से जाना जाएगा। इसी तरह अन्य ब्लॉकों के नाम रखे जाएंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल द्वारा निर्धारित आवाज आवरण नियमों में छूट प्रदान करने वाले नवी व 11वीं कक्षा की सचिव ऑफ एग्जामिनेशन सीएम ऑफ स्टडीज एंड कोर्स ऑफ स्टडी में संशोधित करने बारे वह बोर्ड के गोपनीय कार्य हेतु जलपान तथा पुस्तक वितरण केंद्रों की सफाई के लिए दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी करने वाले विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में ये लोग हुए शामिल
गुरुवार को बीओडी की बैठक में बोर्ड सदस्य कुलपति डॉ वाईएस परमार उद्यान एवं वानिकी विश्वविद्यालय ओच घाट सोलन तथा कुलपति हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से उनके प्रतिनिधि तथा शिवदयाल प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय चंबा जिला राम चौहान महासचिव हिमाचल शिक्षा समिति सुन्नी शिमला रघुवीर राणा प्रधानाचार्य एसडीएम बैजनाथ जिला कांगड़ा, पवन कुमार प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जिला बिलासपुर, नरेंद्र कुमार सूद प्रधानाचार्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पोर्टमोर शिमला रामकृष्ण दिप्टा निवास खलीणी शिमला रमेश चंद शर्मा गांव सल्हो तहसील पालमपुर कांगड़ा तथा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव मधु चौधरी भी उपस्थित रहे
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group