-
Advertisement
Political Halchal in Himachal : सियासी पारे के बीच सीएम Sukhu दिल्ली पहुंचे,आज संगठन पर करेंगे दो नेताओं से मुलाकात
CM Sukhvinder Singh Sukhu At Delhi : नई दिल्ली। हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) के 2 ताजा फैसले आने और ईडी (ED) की कार्रवाई के बाद हिमाचल (Himachal) में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। बीजेपी लगातार सत्तापक्ष पर हमले कर रही है। इस बीच सीएम सुखविंदर सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) दिल्ली पहुंच गए हैं। वह बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) के गृह क्षेत्र बिलासपुर में सरकार का दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर रखे गए कार्यक्रम के लिए नेता प्रतिपक्ष (Rahul Gandhi) राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व प्रियंका गांधी को न्योता तो देंगे ही साथ ही पार्टी को प्रदेश के ताजा राजनीतिक हालात से अवगत करवाएंगे। सीएम का ये दौरान मुख्य तौर पर हिमाचल में कांग्रेस संगठन का नए सिरे से गठन करने व पार्टी के नए अध्यक्ष (Party President) बनाए जाने पर केंद्रित है। आज सीएम सुक्खू दो पार्टी नेताओं से इस विषय पर बात करने वाले हैं।
बीजेपी पूरी तरह से मुखर
इस वक्त हिमाचल में बीजेपी (BJP) पूरी तरह से मुखर है,परिस्थितियां फरवरी माह जैसी बन रही हैं। सीएम सुक्खू इन बातों से पार्टी हाईकमान को अवगत करवाना चाहते हैं। इस नाते दिल्ली का ये दौरा ज्यादा महत्वपूर्ण है। एक के बाद एक मसले उछाल कर बीजेपी सरकार की छवि पर सवालियां निशान लगा रही है तो सरकार कई मसलों पर फंसती दिख रही है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस हाईकमान (Congress High Command) क्या रुख अपनाता है।
-पंकज शर्मा