-
Advertisement
Himachal Police में बड़ा फेरबदल, पदोन्नति के साथ तबादले, 68 हेड कांस्टेबल बने ASI
Transfers And Promotion In Himachal Pradesh Police: शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग (Himachal Pradesh Police Department) में बड़ा फेरबदल हुआ है। 96 एएसआई (ASI) को कार्यकारी सब इंस्पेक्टर (Acting Sub-Inspectors) और 68 हेड कांस्टेबल को कार्यकारी एएसआई बनाया गया है। पदोन्नति (Promotion) के साथ ही इन सभी को नए स्थानों पर तैनाती के आदेश भी जारी किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस विभाग ने छह इंस्पेक्टर, 13 एसआई, 30 एसआई व 28 पुलिसकर्मियों के तबादला (Transfers) आदेश जारी किए हैं।
बलवंत सिंह का तबादला आदेश रद्द
इंस्पेक्टर ललित महंत को हमीरपुर से (Third IRB Pandoh) थर्ड आईआरबी पंडोह, दिलीप सिंह को प्रथम बटालियन जुन्गा, जगदीश चंद को ऊना, अती देवी को (SDRF) एसडीआरएफ, मीना को विजिलेंस व जगदीप कुमार को स्टेट सीआईडी में तैनाती दी है। बलवंत सिंह का तबादला आदेश रद्द किया गया है।
राकेश कुमार को मंडी में तैनाती
एएसआई (ASI) से सब इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत हुए राकेश कुमार को मंडी में तैनाती दी है। पुष्पेंद्र, मेघराज व मनोज को चंबा, जसवंत व कुलविंदर को चतुर्थ आईआरबी, विनोद कुमार, रमन कुमार, नरेंद्र, देसराज, अनिल कुमार व नरेश कुमार को बद्दी रघुजीत व रवि गुलेरिया को देहरा, रामनाथ व अमित राजटा को सिरमौर, रत्न लाल को पांचवीं आईआरबी में तैनाती दी है।
रामलाल, अनिल कुमार, स्वरूप सिंह, बुद्धि राम, (Sushil Kumar) सुशील कुमार, पवन कुमार, प्रधान सिंह, नरेश कुमार, पूर्ण चंद, विपिन कुमार, रमेश चंद, कृष्ण दत्त, संजीव कुमार व हरिराम को प्रथम आईआरबीए रमेश कुमार को सिरमौर, हरि सिंह, हमीद मोहम्मद व हुकम चंद को कांगड़ा, नरेश शर्मा को तृतीय आईआरबी, (Rakesh Kumar) राकेश कुमार, जोगिंद्र कुमार वर्मा, भूप सिंह व देसराज को द्वितीय आईआरबी, चंद्रमोहन व मोती लाल को सोलन (Solan) में तैनाती दी है।
विजय कुमार को बिलासपुर में तैनाती
हेत राम, सुरेश कुमार (Suresh Kumar) व बी राम को कुल्लू, जयकृष्ण को मंडी, संजीव कुमार, कर्म सिंह व विजय कुमार को बिलासपुर, जोगिंद्र लाल, सरताज, राकेश पाल सिंह, शिव देव, संजीव कुमार, माम राज, रमेश व हरबंस को सीआईडी में तैनाती दी है। जगदीश चंद, निक्का राम व सुरेश कुमार को शिमला, निक्का राम व सुरेंद्र कुमार को टीटीआर, अश्वनी कुमार व संजय कुमार को स्टेट विजिलेंस, गिरधारी लाल व चौधरी राम को तृतीय आईआरबी, नागेंद्र सिंह, देवराज, रामकृष्ण, आलमगीर व अनिल कुमार (Anil Kumar) को मंडी में तैनाती दी।
राहुल कुमार