-
Advertisement
मंडी में 12,661 वोटरों ने नोटा दबाकर बीजेपी का गला घोंटा
हिमाचल उप चुनावों में हार और जीत के बाद मंथन जारी है। प्रदेश में चारों सीटें कांग्रेस की झोली में तो गई लेकिन नोटा भी अपना कमाल कर गया। अब मंडी संसदीय सीट की बात करें तो यहां पर 12,661 लोगों ने नोटा का बटन दबाकर कहीं न कहीं बीजेपी का गला घोंटने का काम किया है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गाहे-बगाहे इस बात को लेकर चर्चा है कि जो बीजेपी के कार्यकर्ता अपनी ही सरकार से रूष्ठ थे, वो मतदान करने तो गए, लेकिन उन्होंने वहां पर जाकर नोटा का बटन दबाकर अपने मन की भड़ास को निकाल दिया। इससे पहले हुए चुनावों में कभी भी नोटा का इतना अधिक इस्तेमाल नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: कांग्रेस की जीत पर विक्रमादित्य का BJP पर तंज, डबल इंजन के नाम से ठग रही थी सरकार
12661 में से आप ये मान लो कि करीब 10 हजार लोग ऐसे थे जो के कार्यकर्ता थे और उन्होंने नाराजगी में इस बटन का इस्तेमाल किया है जबकि 2661 हम उन मतदाताओं को मान सकते हैं जिन्हें सच में कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आया होगा। कांग्रेस प्रत्याशी की जीत 7490 मतों से हुई है। यदि 10 हजार रूष्ठ कार्यकर्ताओं के वोट बीजेपी के पक्ष में पड़ जाते तो बीजेपी प्रत्याशी जीत जाता। नोटा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल नाचन, बल्ह और किन्नौर विधानसभा क्षेत्रों में हुआ जबकि सबसे कम लाहुल स्पिति में हुआ। नाचन और बल्ह में बीजेपी के कार्यकर्ता वैसे भी काफी ज्यादा असंतुष्ट नजर आ रहे थे और उन्होंने यहां मतदान के माध्यम से अपनी भड़ास निकाल दी है। आईए आपको घटते क्रम में बताते हैं कि कहां से नोटा को कितने वोट पड़े।
क्रमांक संख्या विधानसभा क्षेत्र मत
नाचन- 1959
बल्ह -1647
किन्नौर- 1006
कुल्लू -993
मंडी सदर- 925
सुंदरनगर -885
जोगिंद्रनगर- 807
द्रंग -572
सरकाघाट -565
आनी -532
बंजार -513
मनाली -476
करसोग- 463
रामपुर- 412
भरमौर- 379
सराज -372
लाहुल स्पिति -120