-
Advertisement
हिमाचल की एक सीट सहित राज्यसभा की 13 सीटों पर 31 मार्च को होंगे चुनाव, जाने डिटेल
शिमला। भारत निर्वाचन आयोग ने हिमाचल की एक सीट सहित राज्यसभा (Rajya Sabha) की 13 सीटों के चुनाव (Election) की घोषणा कर दी है। इन सीटों के लिए 31 मार्च को चुनाव होगा। इसमें हिमाचल (Himachal) की एक सीट के अलावा पंजाब की 5, असम की 2, केरल की 3, नागालैंड और त्रिपुरा की 1-1 राज्यसभा सीट शामिल है। हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट सांसद आनंद शर्मा (MP Anand Sharma) का कार्यकाल पूरा होने के बाद रिक्त होने जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासु ने कहा कि इस सीट के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से 14 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: राकेश पठानिया का पलटवार: विक्रमादित्य चल रहे जमानत पर बाहर, ऐसे बयान नहीं करेंगे बर्दाशत
यह सीट दो अप्रैल 2022 को कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा का कार्यकाल पूरा होने के बाद खाली हो रही है। बता दें कि हिमाचल में राज्यसभा की 3 सीटें हैं। दो सीटें बीजेपी तो एक कांग्रेस के पास है। अभी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी की नेत्री इंदु गोस्वामी और कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा राज्यसभा के सदस्य हैं। इसमें जेपी नड्डा वर्ष 2018 में दोबारा चुने गए हैं। इंदु गोस्वामी हाल ही में राज्यसभा सदस्य बनी हैं। जबकि आनंद शर्मा 2016 में चुने गए थे। उनका दो अप्रैल, 2022 को कार्यकाल पूरा होगा। वहीं आज सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने भी कहा है कि राज्यसभा की इस सीट के लिए बीजेपी नेता (BJP Leader) का चुनाव किया जाएगा। इसको लेकर नेताओं से चर्चा की जाएगी।
चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार होगा
हिमाचल की राज्यसभा सीट के चुनाव के लिए 14 मार्च को अधिसूचना होगी। 21 मार्च नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तय की गई है। 22 मार्च को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 24 मार्च नाम वापस लेने की अंतिम तिथि होगी। 31 मार्च को सुबह नौ से सांय चार बजे तक मतदान होगा। इसी दिन मतगणना होगी और चुनाव नतीजा जारी होगा। दो अप्रैल तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। चुनाव के लिए मतदान हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर के डॉ. वाईएस परमार विस पुस्तकालय में होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page