-
Advertisement
हिमाचल: मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए 810 करोड़ के एमओयू साइन, 300 लोगों को मिलेगा रोजगार
सोलन। नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क (Medical Device Park) बनने का सपना अब पूरा होता दिख रहा है। प्रदेश सरकार ने चंडीगढ़ में निवेशकों के साथ 810 करोड़ के 15 एमओयू साइन किए। उद्योग विभाग (Industry Department) के निदेशक राकेश प्रजापति और अतिरिक्त निदेशक तिलक शर्मा की मौजूदगी में एमओयू साइन (MoU Sign) हुए। राकेश प्रजापति ने बताया कि मेडिकल डिवाइस पार्क 350 करोड़ की लागत से स्थापित किया जाएगा। इसमें भारत सरकार 100 करोड़ की ग्रांट इन ऐड (Grant in Aid) देगी। यहां सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड बायो डिजाइन भी स्थापित किया जाएगा। इसके लिए उद्योग विभाग जल्द पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) के साथ एमओयू करेगा।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में कल से शुरू हो रहीं प्लस टू की परीक्षाएं, सीसीटीवी कैमरे और उड़नदस्ते रखेंगे नजर
राकेश प्रजापति (Rakesh Prajapati) ने बताया कि मोहाली के कुछ कारोबारियों ने मेडिकल डिवाइस पार्क में यूनिट लगाने की इच्छा जताई है। सोमवार को मै. एएनजी लाइफ साइंस ने कंदरौरी औद्योगिक क्षेत्र में नॉट्रास्यूटिकल यूनिट लगाने के लिए 70 करोड़ का निवेश करने का एमओयू साइन किया है। इस यूनिट में 300 लोगों को रोजगार (JOB) मिलेगा। और इस यूनिट में मेडिकल फूड, डाइटरी सप्लीमेंट और न्यूट्रीएंट का उत्पादन किया जाएगा। जल्द ही देश के अन्य बड़े शहरों में भी निवेश को आकर्षित करने के लिए बड़े कारोबारियों के साथ बैठकें की जाएंगे, ताकि उनको उद्योग स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया जा सके।
ये मेडिकल डिवाइस बनेंगी
मेडिकल डिवाइस पार्क में डिस्पोजेबल सीरिंज, एक्स.रे, स्पाइरोमीटर, ऑडियोलॉजी उत्पाद, आईसीयू वेंटिलेंटर, एनेस्थीसिया मशीन, बायो सिग्नल रिकॉर्डर सहित अन्य उत्पाद बनाए जाएंगे।