-
Advertisement
हिमाचल कैबिनेट: 150 पद भरने को मिली मंजूरी, स्कूल बैग खरीदने के फैसले पर भी लगी मुहर
शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में सचिवालय में चल रही है। इस बैठक में कई अहम फैसले हुए हैं। कैबिनेट बैठक में स्कूली बच्चों के लिए बैग खरीदने और क्लर्कों की भर्ती पर मुहर लगी है। स्कूली बच्चों के लिए तीन लाख बैग (School Bag) खरीदने पर आज सरकार ने मुहर लगाई गई। इसके लिए नौ करोड़ रुपये के बजट का भी प्रावधान किया गया है। हिमाचल सरकार सरकारी स्कूलों के करीब तीन लाख विद्यार्थियों को निशुल्क बैग देगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पंचायत राज विभाग में भर्ती, जल्द भरे जाएंगे 119 पद
पहली, तीसरी, छठी व नौवीं कक्षा के छात्रों को सरकार ने बैग देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा राज्य सचिवालय में 150 क्लकों की भर्ती की जाएगी। कैबिनेट ने इन पदों को भरने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा बैठक में लगभग चार माह से क्रमिक अनशन पर बैठे करुणामूलक आश्रितों को नौकरी देने का मामला भी एजेंडे में है। इन सभी पर आज फैसला होने की उम्मीद है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…