-
Advertisement
Corona Update: हिमाचल में आज 5 की गई जान, 150 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
शिमला। हिमाचल में आज एक बार फिर कोरोना (Corona) ने एक ही दिन में पांच लोगों की जिंदगी निगल ली। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल में मंगलवार को 150 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए हैं। वहीं आज 150 कोरोना संक्रमित ठीक होने में भी कामयाब हुए हैं। आज पांच लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। हिमाचल में आज दिन तक कोरोना के दो लाख 03 हजार 869 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से आज दिन तक एक लाख 99 हजार 170 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक 3480 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं हिमाचल (Himachal) में मौजूदा समय में कोरोना के 1203 एक्टिव केस मौजूद हैं।
किस जिला से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज चंबा जिला में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। चंबा में आज 40 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से मंडी में 30, शिमला (Shimla) में 23, कांगड़ा में 20, सोलन में 9, कुल्लू में 8, बिलासपुर में 7, ऊना में 5, हमीरपुर में 5, किन्नौर में 2 और सिरमौर में एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में मंडी से 29, कांगड़ा (Kangra) से 24, बिलासपुर से 21, शिमला से 20, चंबा से 15, हमीरपुर से 13, किन्नौर से 5, कुल्लू से 7, सोलन से 5, ऊना से 4, लाहुल स्पीति से 4 और सिरमौर जिला से 3 कोरोना पॉजिटिव लोग पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में अजा 14556 लोगों के कोरोना सैंपल (Corona Sample) जांच के लिए लाए गए, जिसमें से 147 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वहीं 14407 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज सिर्फ दो कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: मनाली-शिमला में मस्ती पर पीएम मोदी के बड़े बोल, ये कहकर चेताया
हिमाचल में पिछले सप्ताह एक प्रतिशत रही पॉजिटिविटी दर
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि 5 जुलाई से 11 जुलाई, 2021 तक प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिविटी दर एक प्रतिशत रही है। इस अवधि के दौरान राज्य में आरटी-पीसीआर और रैट जांच के लिए 95,489 लोगों के सैंपल लिए गए और 984 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान बिलासपुर जिला में पॉजिटिविटी दर (Positivity rate) 1 प्रतिशत, चंबा में 2.1 प्रतिशत, हमीरपुर में 0.4 प्रतिशत, कांगड़ा में 0.7 प्रतिशत, किन्नौर में 1 प्रतिशत, कुल्लू में 0.6 प्रतिशत, लाहुल स्पीति में 2.6 प्रतिशत, मंडी में 2.3 प्रतिशत, शिमला में 1.7 प्रतिशत, सिरमौर में 0.2 प्रतिशत, सोलन में 0.9 प्रतिशत और ऊना में 0.5 प्रतिशत रही है। प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट अहम भूमिका निभा रही हैं। इनके माध्यम से प्रदेश में कोविड-19 के लिए रैट टेस्टिंग की जा रही है। 5 जुलाई से 11 जुलाई, 2021 तक मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के माध्यम से कोविड जांच के लिए 1073 सैंपल एकत्रित किए गए। उन्होंने बताया कि जिला चंबा, सोलन, सिरमौर, कुल्लू में एक-एक, कांगड़ा, मंडी और शिमला में दो-दो मोबाइल मेडिकल यूनिट तैनात किए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags