-
Advertisement
हिमाचल के 153 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र हुए अपग्रेड, अब वर्कर और हेल्पर की होगी तैनाती
153 Mini Anganwadi Centers Upgraded in Himachal: केंद्रीय महिला और बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की 153 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र (Mini Anganwadi Centers)को अपग्रेड करके मेन आंगनबाड़ी के रूप में परवर्तित किया गया है। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कांगड़ा के सांसद राजीव भारद्वाज (MP Rajeev Bhardwaj) के एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया की इस समय हिमाचल प्रदेश में 539 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र कार्यरत हैं तथा राज्य सरकार ने 153 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करने का प्रस्ताव भेजा था जिसे स्वीकार कर लिया गया है। बच्चों की प्राथमिक शिक्षा और देखभाल के मद्देनज़र भारत सरकार ने सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण कार्यक्रम के अंतर्गत देश भर में कार्यरत सभी मिनी आंगनबाड़ियों को पूर्ण विकसित आंगनबाड़ियों के रूप में अपग्रेड करने का निर्णय लिया है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में एक वर्कर और एक हेल्पर तैनात किया जायेगा। देश के 23 राज्यों / केन्द्र शाषित राज्यों में कुल 1,16, 852 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में से 20 राज्यों / केंद्र शासित राज्यों द्वारा भेजे गए प्रस्तावों के अनुरूप 86,351 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण विकसित आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में अपग्रेड करने के स्वीकृति प्रदान कर दी गई है
जाहिर है पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश के 153 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र अपग्रेड करने का मामला अंतिम मंजूरी के लिए भारत सरकार को भेजा गया था। इन में बिलासपुर जिला के 2, चम्बा के 42, हमीरपुर का 1, कांगड़ा के 25, कुल्लू के 8, मंडी के 30, शिमला के 34, सिरमौर के 5, सोलन के 5, ऊना जिला का एक मिनी आंगनबाड़ी केंद्र शामिल है। इसके बाद सभी अपग्रेड आंगनबाड़ी केंद्रों में एक कार्यकर्त्ता और एक सहायिका तैनात की जाएगी। मिनी आंगनबाड़ी केंद्र में केवल सहायिका का एक ही पद होता है।