- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (Corona) के 154 मामले आए हैं। वहीं, 136 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज अब तक एक की जान गई है। कोरोना का कुल आंकड़ा 63,759 पहुंच गया है। अभी 2,990 एक्टिव केस हैं। अब तक 59,717 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। अब तक 1,036 की जान गई है।
कांगड़ा में 95, ऊना (Una) में 32, सिरमौर में 13, शिमला (Shimla) में सात, चंबा में 6 व मंडी में एक मामला आया है। हमीरपुर के 31, कांगड़ा के 27, सिरमौर के 23, ऊना के 15, सोलन (Solan) के 14, शिमला के 11, मंडी के 10, चंबा के चार व लाहुल स्पीति का एक ठीक हुआ है। ऊना में 679, कांगड़ा में 684, सोलन में 469, हमीरपुर में 274, बिलासपुर में 239, सिरमौर में 232, शिमला में 220, मंडी में 119, कुल्लू में 39, चंबा में 28 व किन्नौर में सात एक्टिव केस हैं। लाहुल स्पीति जिला फिर कोरोना फ्री हो गया है। यहां अभी कोई एक्टिव केस (Active Case) नहीं है। शिमला के 271, कांगड़ा के 225, मंडी के 130, कुल्लू के 86, सोलन के 74, ऊना के 58, चंबा (Chamba) के 52, हमीरपुर के 51, सिरमौर के 35, बिलासपुर के 26, किन्नौर के 16 और लाहुल स्पीति के 12 की अब तक जान गई है।
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 3,358 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 114 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। साथ ही 3,243 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में से एक ही पॉजिटिव केस हैं। बाकी पॉजिटिव मामले पेंडिंग सैंपल से हैं। अब तक पिछले कल के 466 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
- Advertisement -