-
Advertisement
#Corona_Update : हिमाचल में 167 कोरोना पॉजिटिव, 935 पहुंचा एक्टिव केसों का आंकड़ा
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) का कहर बढ़ता जा रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार आज 167 मामले सामने आए हैं। वहीं 52 लोग ठीक हुए हैं। राहत की बात यह है कि आज किसी कोरोना संक्रमित की जान नहीं गई है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 60,036 पहुंच गया है। अभी 935 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 58,089 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 998 पहुंच गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने चिंता व्यक्ति की है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि अगर हिमाचल में कोरोना के मामले इसी तरह से बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों में सख्ती की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Himachal में एक बार फिर लग सकती है पॉलिटिकल व अन्य समारोह पर रोक, जाने क्या बोले जयराम
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
हिमाचल के ऊना जिला मे आज फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है। आज सात प्रशिक्षु नर्सों के साथ ऊना जिला में सबसे ज्यादा 42 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही कांगड़ा जिला में 33, सोलन में 25, हमीरपुर में 18, शिमला में 15, बिलासपुर में 13, सिरमौर में 11, मंडी में 5, किन्नौर में 3 और कुल्लू में 2 कोरोना मामले सामने आए हैं। इसी तरह से आज सिरमौर जिला में 21 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। कांगड़ा में 8, सोलन में 7, ऊना में 4, शिमला में 4, हमीरपुर में 3, बिलासपुर में 3 और मंडी में दो कोरोना संक्रमित ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में बुधवार को कोरोना की जांच के लिए 7286 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 6692 की रिपोर्ट निगेटिव और 521 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है।