-
Advertisement
Corona Update: हिमाचल में आज 7 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत, 1820 नए मामले
शिमला। Corona Update: हिमाचल में कोरोना महामारी लगातर बढ़ रही है। वहीं मौत के आंकड़े में भी कमी दर्ज नहीं हो रही है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 1820 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसके साथ ही आज 7 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। हिमाचल आज के आंकड़ों के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 10336 पहुंच गया है। वहीं अगर ठीक होने वालों की बात करें तो आज यह आंकड़ा काफी राहत भरा रहा। आज प्रदेश भर में 2618 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख 65 हजार 734 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से दो लाख 51 हजार 423 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 3951 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश भर में 9960 लोगों के सैंपल जांच को लिए थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज कोरोना से आठ लोगों की मौत, 801 नए केस
किस जिला से कितने मामले
हिमाचल में आज सबसे अधिक कांगड़ा जिला में 336 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही मंडी में 285, शिमला (Shimla) में 229, हमीरपुर में 198, सिरमौर में 191, सोलन में 145, ऊना में 128, बिलासपुर में 127, कुल्लू में 83, चंबा में 50, किन्नौर में 46 और लाहुल स्पीति जिला में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
आज सात लोगों की मौत
हिमाचल में आज कोरोना संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है। जिसमें अकेले सोलन जिला में चार लोगों की जान गई है। इसमें तीन महिलाएं जबकि एक 60 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। इसी तरह से दो लोगों की मंडी जिला में मौत हुई है। वहीं एक हमीरपुर में 48 वर्षीय पुरुष की कोरोना संक्रमण से जान गई है।
15 से 18 आयु के बच्चों को 1 फरवरी से लगेगी दूसरी डोज़
हमीरपुर: हमीरपुर जिला में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दूसरी डोज की तैयारियां जिला प्रशासन व स्वास्थ विभाग ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। सभी बच्चों को उनके स्कूलों में जहां प्रथम डोज लगाई गई थी वहीं पर दूसरी डोज लगाने के लिए टीमों का गठन कर लिया है। कोई बच्चा छूट न जाए, इसके लिए जिला प्रशसन द्वारा मोबाईल टीमों का गठन भी किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के अग्निहोत्री ने बताया कि जिला में प्रथम डोज़ के तहत लगभग 27 हजार 500 छात्रों का टीकाकरण कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि 28 दिन के बाद यह छात्र दूसरी डोज के लिए एलिजिबल हो जाएंगे। इसलिए प्रथम फरवरी से दूसरी डोज लगनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि जैसे ही बच्चों को दूसरी डोज लग जाएगी, बच्चे सुरक्षित हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि दूसरे टीका के दो सप्ताह बाद ही शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बन पाती है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page