-
Advertisement
अवैध पटाखा फैक्टरी ब्लास्ट मामला: एक और घायल महिला ने तोड़ा दम; मृतकों की संख्या पहुंची 9
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी में हुए ब्लास्ट पटाखा फैक्टरी ब्लास्ट( illegal firecracker factory blast) में घायल हुए लोगों में एक और महिला की मौत हो गई है। इससे पहले आज यानी शुक्रवार सुबह ही दो घायल महिलाओं की मौत की सूचना मिली थी। जो शाम शाम होते होते मृतक महिलाओं की संख्या तीन पहुंच गई। मृतक महिला पीजीआई में उपचाराधीन थी। लेकिन घावों का ताव ना सहते हुए महिला ने आज शाम को दम तोड़ दिया। इसके साथ इस ब्लास्ट हादसे में मृतकों की संख्या 9 पहुंच गई है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ऊना में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी ब्लास्ट( illegal firecracker factory blast) में मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। घटना के बाद गंभीर हालत में पीजीआई रेफर किए गए लोगों में से 2 महिलाओं ने उपचार के दौरान वहां पर दम तोड़ दिया। मरने वालों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी 40 वर्षीय अस्करी पत्नी जोशे और 45 वर्षीय जाफरी पत्नी नूर मोहम्मद के रूप में की गई है। इसके साथ ही अवैध फैक्टरी में हुए कांड में मरने वालों की संख्या 8 तक जा पहुंची है। गौरतलब है कि 6 महिलाएं घटनास्थल पर ही जिंदा जलकर मौत के मुंह में चली गई थी। दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने मामले की जांच के लिए गठित की गई कमेटी को भंग कर दिया है। डीसी ऊना राघव शर्मा द्वारा एसडीएम हरोली विकास शर्मा को दिए गए जांच के आदेश वापस ले लिए गए हैं।
एसडीएम के नेतृत्व वाली समिति को किया भंग
घटना के बाद गंभीर हालत में रीजनल अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किए गए घायलों में से दो महिलाओं ने उपचार के दौरान पीजीआई में जख्मो का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया है। पुलिस ने महिलाओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दोनों महिलाएं संतोषगढ़ में किराए के मकान में रहती थी और मूल रूप से यह उत्तर प्रदेश की निवासी बताई गई हैं। इससे पहले घटना में मारी गई महिलाओं में से 3 प्रवासी महिलाएं भी संतोषगढ़ में ही रह रही थी जिनमें मां और बेटी भी शामिल थी। गौरतलब है कि महिलाओं की ब्लास्ट में घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि 14 घायलों में से 11 को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर किया गया था। पीजीआई में दम तोड़ने वाली अस्करी और जाफरी उन्हीं घायलों में शामिल थी। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने भी प्रदेश स्तर पर सरकार द्वारा मंडलायुक्त के नेतृत्व में गठित की गई जांच कमेटी को देखते हुए स्थानीय स्तर पर गठित की गई एसडीएम के नेतृत्व वाली समिति को भंग कर दिया है। डीसी ऊना राघव शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि एसडीएम को जांच के दिए गए आदेश वापस ले लिए गए हैं। मामले की जांच मंडलायुक्त एसएस गुलेरिया ही करेंगे। वहीं उन्होंने पीजीआई में दो अन्य महिलाओं की मौत होने की भी पुष्टि की है।
आग हादसे पर डीसी ने पंचायतों को जारी किए निर्देश
हरोली उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बाथू में हुए आग हादसे को देखते हुए डीसी ऊना राघव शर्मा ने पंचायत पदाधिकारियों को सजगता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। राघव शर्मा ने कहा कि अगर किसी पंचायत में कोई बाहरी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है अथवा किसी ऐसे क्रियाकलापों का संशय है जिससे संपत्ति या जनजीवन को नुकसान पहुंचने का खतरा है, सड़क दुर्घटना या आग की दुर्घटना होती है, तो इसकी सूचना संबंधित मैजिस्ट्रेट या थाना प्रभारी को संबंधित पंचायत सचिव या हल्का पटवारी के माध्यम से देना सुनिश्चित करें। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से किराएदारों के पुलिस पंजीकरण कराने पर लोगों को जागरूक करने की अपील भी की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…