-
Advertisement
कोट सब स्टेशन में करंट लगने से झुलसे SDO समेत 2 लोग
बिलासपुर। श्री नैना देवी स्थित 33/11 केवी कोट विद्युत सब स्टेशन (Electric Sub Station) में मरम्मत के दौरान मंगलवार को एक SDO और विद्युत कर्मचारी हाई वोल्टेज करंट लगने (Electrocuted) से झुलस गए।
दोनों को पहले घायल हालत में आनंदपुर साहिब अस्पताल (Anandpur Sahib Hospital) ले जाया गया, जहां से उन्हें PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।
यह भी पढ़े:करंट से मौत पर पीड़ित परिवार को अब मिलेंगे 5 लाख रुपये
घटना उस वक्त घटी जब SDO संजीव कुमार मरम्मत कार्य (Maintenance Work) का जायजा ले रहे थे। इसी दौरान जैसे ही उन्होंने शटर खोला, वैसे ही वे और विद्युत कर्मचारी मोहन लाल करंट लगने से झुलस गए। इस संबंध में पुलिस थाना कोट कहलूर को सूचित कर दिया गया है। पुलिस दोनों के बयान दर्ज करने के लिए चंडीगढ़ रवाना हो गई है।