-
Advertisement
हिमाचल में दर्दनाक हादसा, बारातियों की गाड़ी खाई में गिरी, दो की मौत; तीन घायल
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में गुरुवार को बारात से वापस लौट रही एक गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं तीन युवक गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद शादी (Marriage) की खुशियां गम में बदल गईं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और अन्य बारातियों ने सभी घायल युवकों में तीन को सिविल अस्पताल सुंदरनगर और 2 को सीएचसी डैहर पहुंचाया। जहां सिविल अस्पताल लाए गए 3 घायल युवकों में से 2 की मौत हो गई है। वहीं मामले में सीएचसी डैहर में उपचाराधीन दो युवकों को भी सिविल अस्पताल सुंदरनगर लाया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बारात में जा रहे युवकों की बाइक स्किड, एक की गई जान; दूसरा घायल
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह विकास खंड सुंदरनगर के हराबाग से एक बारात क्षेत्र के ही धार गांव गई थी, लेकिन वापसी पर धार गांव के समीप ही एक्सयूवी.300 गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और करीब 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और बारात में शामिल लोगों ने घायलों को सड़क तक पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिनका इलाज सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Sundernagar) में चल रहा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: सड़कों पर बर्फ बनी जान की दुश्मन, तीन गाड़ियां हुई स्किड; एक युवक की मौत
मृतक युवकों की पहचान पवन (24) पुत्र मणी राम गांव त्रिहीहणी डाकघर जड़ोल तहसील सुंदरनगर और अजय (23) पुत्र मस्तराम निवासी गांव रोपड़ी डाकघर जड़ोल तहसील सुंदरनगर के तौर पर हुई है। घायलों में शेरसिंह (26) पुत्र रतन निवासी त्रिहीयू डाकघर जड़ोल तहसील सुंदरनगरए शिवम कुमार (30) पुत्र संतराम निवासी घोरन डाकघर जड़ोल और संदीप कुमार (27) पुत्र रोशन लाल निवासी रोपड़ी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी हैं। वहीं मामले में प्रशासन के द्वारा मृतकों के परिवार को मौके पर 50 और घायलों को 10 हजार की राहत प्रदान कर दी गई है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है और हादसे में 2 लोगों की मौत और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः बर्फ में चार दर्जन लोगों ने तुड़वाईं हड्डियां, एंबुलेंस भी नहीं आई
पुलिस प्रशासन पहुंचा अस्पताल
मामले को लेकर सिविल अस्पताल सुंदरनगर में विधायक राकेश जंवाल, एसडीएम धर्मेंश रमोत्रा, डीएसपी दिनेश कुमार, तहसीलदार जगदीश शर्मा और अन्य पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…