-
Advertisement
दो सड़क हादसेः चौपाल में खाई में गिरी कार, सिरमौर में जीप दुर्घटनाग्रस्त
हिमाचल में हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन लोग इन हादसों में अपना जान गवां रहे हैं। प्रदेश के शिमल जिला के चौपाल व सिरमौर में दो अलग अलग हादगों में दो लोगों की मौक हो गई। जबकि एर गंभीर रूप से घायल है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें-हिमाचलः जंगल में पेड़ पर से लटका मिला व्यक्ति का शव, तीन दिन से था लापता
शिमला जिला के चौपाल-नेरवा मार्ग पर नेवटी नामक स्थान में आज सुबह साढ़े सात बजे एक कार (HP-08-A-5188) खाई में गिर गई। इस गाड़ी में नेरवा के तहत कलारा गांव के दो चचेरे भाई सवार थे। हादसे में राजेश ( 33) पुत्र, परमानंद की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसका चचेरा भाई राकेश कुमार(39) पुत्र संगत राम गंभीर रूप से घायल हैं। लोगों को जब हादसे का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है। एसपी शिमलाने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। मामले की जांच की जा रही है।
नाडब-खोजर में एक पिकअप जीप दुर्घटनाग्रस्त
सिरमौर जिला के पच्छाद पुलिस थाना के अंतर्गत नैना-टिक्कर के समीप लिंक रोड नाडब-खोजर में एक पिकअप जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 30 वर्षीय चालक नीरज, पुत्र देवस्वरूप, निवासी ग्राम खोजर, तहसील पच्छाद घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उसे निजी गाड़ी में सिविल अस्पताल सराहां इलाज के लिए पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की पुष्टि एसपी सिरमौर ओमपति जम्वाल ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना पच्छाद में मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। एसपी सिरमौर ने बताया कि पोस्टमार्टम ते बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group