-
Advertisement
#AtalTunnelRohtang के समीप कार हादसा, राजस्थान के 2 पर्यटकों की मौत
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में विश्व प्रसिद्ध अटल टनल रोहतांग ( #AtalTunnelRohtang) के समीप धुंधी में एक कार ( Car) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार 4 राजस्थान के पर्यटकों( Tourists)में से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 2 गंभीर घायल हुए है। हादसा देर रात को हुआ था लेकिन उसका पता आज सुबह चला। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ेः हरोली में Tipper की चपेट में आई Bike, दो युवकों की मौके पर गई जान
मिली जानकारी के मुताविक बीती देर रात धुंधी के समीप वर्ना कार (RJ32CA 3448) कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे नाले में गिर गई थी। जिसकी सूचना आज सुबह 10 बजे थाना मनाली में प्राप्त हुई। इस दुर्घटना में य मोहित सिंह चौहान( 27) पुत्र नरेंद्र सिंह राजकोट डाकघर कोठपुतली राजस्थान, अमित सिंह चौहान( 28) पुत्र मानसिंह बगदादी रानी डाकघर कोटपुतली राजस्थान की मौके पर मौत ( Death) हो गई। जबकि इस हादसे में अजीत रावत ( 20) पुत्र शंभू दयाल निवासी रिहायडा डाकघर कल्याणपुरी खुर्द थाना कोठपुतली जिला जयपुर राजस्थान व निखिल( 22) पुत्र अभिमन्यु यादव गांव सुंदरपुरा रोड कोठपुतली राजस्थान गंभीर घायल हो गए है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनाली लाया गया है। पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर पहुचंकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…