-
Advertisement
मनाली-लेह हाईवे पर ऑक्सीजन की कमी से 2 पर्यटकों की मौत
केलांग। ऑक्सीजन की कमी (Lack of Oxygen) के कारण लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) में गुरुवार को दो पर्यटकों की मृत्यु हो गई। ये दोनों सरचू से लेह (Leh) की तरफ जा रहे थे। मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई इस घटना का कारण प्रथम दृष्टतया ऑक्सीजन की कमी बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी लाहुल-स्पीति मयंक चौधरी ने कहा कि लाहुल-स्पीति एक ऊंचाई पर स्थित जिला है। यहां पर हवा में ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाता है। ऐसे में कोई पर्यटक, जिसे सांस लेने में कोई तकलीफ हो तो समय पर उपचार न मिलने से उनकी जान भी जा सकती है।
पहले भी हुई है ऐसी घटना
उन्होंने बताया कि पूर्व में भी ऑक्सीजन की कमी के कारण कुछ पर्यटकों ने अपनी जान गंवाई है। जिला का अधिकतर ऊंचाई वाला क्षेत्र जैसे दारचा से आगे का क्षेत्र ग्राम्फू से लोसर तक का क्षेत्र इत्यादि नेटवर्क विहीन है और ऐसे इलाके में किसी भी तरह की दिक्कत आने पर तुरंत किसी तक सूचना पहुंचाना व सहायता प्राप्त करना संभव नही हो पाता है। उन्होंने अपील की है कि किसी को सांस संबंधी कोई भी समस्या है, तो जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्र मुख्यत: मनाली लेह (Manali Leh Highway) मार्ग पर दारचा से आगे सफर न करें।
यह भी पढ़े:पेट दर्द से ITBP जवान सुशील कुमार की लेह में मौत