-
Advertisement

12वीं मंजिल की बालकनी से गिरी 2 साल की बच्ची, असली हीरो ने लपककर बचा ली जान
फिल्मों में हीरो को आपने किसी की जान बचाते देखा होगा, लेकिन असल में भी ऐसे कई लोग होते हैं जो दूसरों की जान बचाते हैं इनको ही रियल हीरो (Real Hero) कहा जाता है। सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक रियल हीरो का हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो वियतनाम (Vietnam) का है। इस वीडियो में 12वीं मंजिल की बालकनी से गिरी 2 साल की बच्ची को एक डिलीवरी ड्राइवर (Delivery driver) ने पकड़ लिया। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें :- Petrol के दाम बढ़े तो वकील ने घोड़े पर कोर्ट जाने की मांगी इजाजत, SSP को लिखा Letter
😱¡HEROICA ATRAPADA!👏
Un repartidor le salvó la vida a una niña de 3 años que cayó del piso 12 de un edificio en Vietnam.
La nena sufrió fracturas en la pierna y en los brazos, pero está viva gracias a la heroica acción de Nguyen Ngoc Manh❤️, quien sufrió un esguince.#VIRAL pic.twitter.com/eI03quT0IM
— Unicanal (@Unicanal) March 1, 2021
जानकारी के मुताबिक, घटना तब हुई जब सामान डिलीवर करने के लिए एक ड्राइवर अपने ट्रक में बैठकर इंतजार कर रहा था, तभी उसने एक बच्ची को बालकनी के कोने पर लटके हुए देखा और यह देखते ही वह उसे पकड़ने के लिए गाड़ी से निकल आया। जैसे ही बच्ची का हाथ फिसला तभी ड्राइवर ने उसे लपक लिया। ड्राइवर ने बताया, कि “खुशकिस्मती से बच्ची मेरी गोद में आकर गिरी। इस पूरी घटना के दौरान बच्ची के मुंह से खून भी निकल आया और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, फिलहाल अब वह स्वस्थ बताई जा रही है। जिस बिल्डिंग से बच्ची गिरी उसकी ऊंचाई 164 फीट बताई जा रही है।
God Bless this man and his family in Jesus Name.
— Rashida Lyles (@rashida_lyles) March 2, 2021
वीडियो देख कर हर कोई हैरान है कि आखिरकार बच्ची की जान बच गई। अगर ड्राइवर सही मौके पर नहीं पहुंचा होता तो बच्ची का बचना मुश्किल था। बच्ची की जान बचाने वाले इस हीरो का नाम न्गुयेन नागॉस (Nguyen Ngoc) है। सोशल मीडिया पर न्गुयेन नागॉस की जमकर तारीफ की जा रही है। लोग उनकी तारीफ में ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं।
Jako Rakhe Saiya Maar Sake Na Koi!! This Hindi phrase fits this instance very well, roughly meaning-"The God's chosen one can't be harmed" #Goosebumps
— Indian Aborigine😎 (@IndianAborigine) March 2, 2021
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page