- Advertisement -
ऊना। हिमाचल में नशे का कारोबार से जुड़े लोग लगातार पुलिस (Police) की गिरफ्त में आ रहे हैं। ताजा मामले में ऊना जिला के उपमंडल अंब में पुलिस ने नाके के दौरान कार सवार दो युवकों को चिट्टे( Chitta) के साथ गिरफ्तार( Arrest) किया है। आरोपियों की पहचान अक्षय भाटिया व आशीष गौतम निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़े गए दोनों युवको को पुलिस कोर्ट में पेश करने जा रही है।
जानकारी के अनुसार अंब पुलिस ने वाहनों की रूटीन चेंकिंग के लिए पुलिस थाना के बाहर ही नाका लगाया हुआ था। सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे दो युवक अम्ब चौक की तरफ से नादौन की तरफ जा रहे थे। लेकिन थाना के सामने पुलिस नाके को देखकर आरोपित युवक घबरा गए और कार को वापस चौक की तरफ मोड़ऩे लगे। शक होने पर पुलिस टीम ने गाड़ी को तुरंत रोककर काबू कर लिया। इसपर जब पुलिस ने आरोपितों की कार की तलाशी ली तो कार के डेशबोर्ड में पॉलीथीन में छिपाकर रखा हुआ 3.40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा है कि अंब पुलिस ने नाके के दौरान दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों युवको को गिरफ्तार करके उसने पूछताछ शुरू कर दी है।
- Advertisement -