-
Advertisement
![21 mla will attend first time in winter session of the himachal vidhansabha](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/01/himachal-vidhansabha-tapova.jpg)
छोटे से सत्र में नई यादें जोड़ेगा तपोवन, सदन में पहली बार विराजमान होंगे 21 नए माननीय
शिमला। विधानसभा का शीतकालीन सत्र ( Winter Session of Himachal Vidhansabha) कल यानी 4 से 6 जनवरी तक चलेगा। इस छोटे से सत्र में धर्मशाला का तपोवन विधानसभा कैंपस नई यादें भी जोड़ेगा। 14वीं विधानसभा में जीत दर्ज कर आए विधायकों को सत्र के पहले दिन शपथ दिलाई जाएगी। प्रदेश की 68 सीटों वाली इस विधानसभा में 21 चेहरे पहली बार जीत कर आए हैं। इनमें कांग्रेस से भुवनेश्वर गौड़ (मनाली), नीरज नैयर (चंबा), देवेंद्र भुट्टो (कुटलैहड़), सुदर्शन सिंह (चिंतपूर्णी), चैतन्य शर्मा (गगरेट), केवल सिंह पठानिया (शाहपुर), आरएस बाली (नगरोटा बगवां), हरीश जनारथा (शिमला), कुलदीप राठौर (ठियोग), अजय सोलंकी (नाहन), विनोद (कसौली), सुरेश कुमार (भोरंज) और चंद्रशेखर (धर्मपुर)। बीजेपी के लोकेंद्र कुमार (आनी), डॉ. जनक राज (भरमौर), डीएस ठाकुर (डलहौजी), दीप राम (करसोग), दलीप ठाकुर (सरकाघाट), त्रिलोक (बिलासपुर) और रणवीर सिंह निक्का (नूरपुर)। जबकि हमीरपुर सीट से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा हैं। ये 21 विधायक ऐसे हैं, जो पहली बार सदन में बैठेंगे।
ऐसा रहेगा शीतकालीन सत्र का शेड्यूल:
पहला दिन यानी 4 जनवरी: विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ।
दूसरा दिन 5 जनवरी: विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए होगा चुनाव और राज्यपाल का अभिभाषण।
अंतिम दिन 6 जनवरी: राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और धन्यवाद प्रस्ताव होगा।