-
Advertisement
हिमाचल: 21 वर्षीय युवती लापता, भाई को मैसेज भेज बताया; जबरदस्ती ले जा रहा युवक
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में एक 21 वर्षीय युवती रहस्यमई परिस्थितियों में लापता (Missing) हो गई है। यह युवती कंप्यूटर क्लास को गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। युवती गोहर (Gohar) पुलिस थाना के तहत बाढू क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है। युवती के लापता होने की शिकायत परिजनों ने पुलिस में दर्ज करवाई है। जबकि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी बीच युवती (Girl) ने एक युवक पर उसे जबरदस्ती ले जाने का मैसेज भेजा है। जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें:मनाली-लेह मार्ग पर खाई में गिरा ट्रक, तीन की गई जान; तीन गंभीर घायल
गोहर पुलिस को दी गई शिकायत में बाढू क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 21 वर्षीय बेटी मंगलवार को हर रोज की तरह सुबह 10 बजे घर से कंप्युटर कोर्स करने के लिए चैलचौक गई थी, लेकिन शाम तक तक घर वापिस नहीं लौटी। उन्होंने बताया कि उन्होंने बेटी ही हर जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। लेकिन कुछ देर बाद उसकी बेटी ने उसके बेटे को मोबाइल पर टैक्सट मैसेज (Text Message) किया कि कोई उसे जबरदस्ती बंजार जिला कुल्लू ले गया। उन्हें शक है कि लुहरी थलोट का रहने वाला एक युवक उसकी बेटी को जबरदस्ती भगाकर ले गया है। जिस पर पुलिस ने धारा 363, 366 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, बुधवार को मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मोबाइल लोकेशन (Mobile Location) के आधार पर युवती को ढूंढने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…