-
Advertisement
हिमाचल के कॉलेजों में तैनात 214 असिस्टेंट प्रोफेसर हुए नियमित, यहां देखें पूरी लिस्ट
शिमला। हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने प्रदेश के कालेजों में तैनात 214 असिस्टेंट प्रोफेसर को नियमितीकरण का तोहफा दिया है । शिक्षा सचिव राजीव शर्मा की ओर से सोमवार सुबह इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। कालेजों में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर पिछले काफी समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे थे और इससे पहले प्रदेश में उपचुनाव के चलते लगी आचार संहिता के कारण यह मामला लटक गया था। असिस्टेंट प्रोफेसर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल हाल ही में इस मांग को लेकर सीएम जयराम व शिक्षा मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर से भी मिला था। जिसके बाद इन असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियमित करने के संबंध में देरी को लेकर शिक्षा मंत्री ने विभाग के अधिकारियों की क्लास भी लगाई थी।
लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें CamScanner 11-22-2021 11.42.27
सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में भी यह मामला उठा था। शिक्षा मंत्री ने पूछा था कि पदोन्नति में देरी क्यों हो रही है। नियमों के तहत 30 सितंबर को ये शिक्षक नियमित हो जाने चाहिए थे। मंत्री के निर्देशों के बाद सोमवार को नियमितीकरण के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group