-
Advertisement
Corona Update: आज 220 लोग कोरोना पॉजिटिव, 1414 पहुंची एक्टिव केसों की संख्या
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) का कहर बढ़ने लगा है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल में 220 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। वहीं आज एक कोरोना संक्रमित (Corona Infected) की जान भी गई है। हिमाचल में आज ठीक होने वालों का आंकड़ा 108 है। हिमाचल में आज दिन तक 2 लाख 06 हजार 589 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसमें से 2 लाख 01 हजार 628 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज तक 3507 लोगों की कोरोना के चलते जान गई है। वहीं प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 1414 है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में वैक्सीन ना लेने वाले लोग हो रहे ज्यादा संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग ने किया खुलासा
किस जिला से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज मंडी (Mandi) जिला में सबसे अधिक 58 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद चंबा जिला में 48, शिमला में 32, हमीरपुर में 26, कांगड़ा में 26, कुल्लू में 13, बिलासपुर में 7, लाहुल स्पीति में 6, सोलन में 2 और ऊना (Una) में भी 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में मंडी से 33, शिमला (Shimla) से 22, चंबा से 14, कांगड़ा से 11, बिलासपुर से 10, कुल्लू से 7, हमीरपुर से 5, सोलन से 3 और ऊना से भी 3 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज 14113 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए। जिसमें से 213 की सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) आई है। जबकि 13075 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 825 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
17799 को मिली कोविड वैक्सीन की डोज
धर्मशाला। मंगलवार को कांगड़ा जिला में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के 17799 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। इस के लिए जिला में 100 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए थे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल बताया कि सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को टीकाकरण की सुविधा मिले इस के लिए भी कारगर कदम उठाए गए हैं तथा जिला स्तर पर भी टीकाकरण अभियान की सुचारू मानिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group