-
Advertisement
हिमाचल के इस स्कूल में एक साथ 23 छात्र आए कोरोना पॉजिटिव, मच गया हड़कंप
बिलासपुर। पूरी दुनिया जहां कोविड के नए संस्करण ओमिक्रोन (Omicron) के डर के साए में जी रही है, वहीं बिलासपुर (Bilaspur) के एक सरकारी स्कूल में 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर की राजकीय उच्च पाठशाला देलग में 50 छात्रों के कोरोना सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 23 संक्रमित पाए गए हैं। प्राथमिक पाठशाला के 70 बच्चों के भी कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं। डाक्टर प्रवीण चौधरी ने खुद मौके पर जाकर बच्चों के सैंपल लिए। उन्होंने कहा कि अभी प्राथमिक स्कूल के बच्चों की रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं, देश में कोविड के नए संस्करण ओमिक्रोन के 15 राज्यों में कुल 213 मामले सामने आए हैं, जिनमें 90 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में 455 एक्टिव केस, आज 42 पॉजिटिव, दो की गई जान
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि दिल्ली (Delhi) में ओमिक्रोन के सर्वाधिक 57 मामले सामने आए हैं। देश में अभी 78 हजार 190 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह संक्रमित मामलों का 0.22 प्रतिशत है। इसी अवधि में 6906 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 42 लाख एक हजार 996 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.40 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 12 लाख 29 हजार 512 कोविड परीक्षण किए गए हैं। देश में कुल 66 करोड़ 73 लाख 56 हजार 171 कोविड परीक्षण किए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group