-
Advertisement
हिमाचल में खुलेंगे 24 और स्टोन क्रशर, उद्योगों को सस्ती होगी बिजली
शिमला (लेखराज)। हिमाचल सरकार 24 और स्टोन क्रशर (Stone Crushers) खोलने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले पर हिमाचल सरकार की हाई पावर कमेटी (High Power Committee) ने इन स्टोन क्रशर्स को खोलने की सिफारिश की है। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मंगलवार को यहां कहा कि दो दर्जन स्टोन क्रशरों को खोलने को लेकर औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। अभी तक 47 स्टोन क्रशर पहले ही खोले जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी विभागों को स्टोन क्रशर खोलने के लिए जरूरी सर्टिफिकेट जारी करने होंगे। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए बढ़ाई गई विद्युत ड्यूटी (Electricity Duty) को कम किया जाएगा। इस बारे में सीएम से बात हो गई है। हर्षवर्धन चौहान ने सरकार के एक साल के कार्यकाल को बेहतरीन बताते हुए कहा कि हमने ने अपने स्तर पर ही आपदा (Himachal Rain Disaster) से निपटने के प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा आने के बाद भी सरकार चुनाव के वक्त लोगों से किए गए वादों को पूरा कर रही है। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार ने युवाओं के लिए 680 करोड़ की स्टार्टअप योजना (Start Up Scheme) शुरू कर अपने दूसरे वादे को भी निभाया है। सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए विभिन्न विभागों में 16 से 17 हजार नौकरियां निकली जा रही हैं।