-
Advertisement
हिमाचल: यहां तीन टोल यूनिट 21.44 करोड़ से अधिक में हुए नीलाम, एक की नहीं हुई नीलामी
नाहन। राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर (Sirmaur) द्वारा आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय नाहन में टोल बैरियर (Toll Barrier) की नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। जबकि संबंधित विभाग के आलाधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। बड़ी बात यह रही है कि वर्ष 2022.23 के लिए इस बार विभाग जिला की 3 टोल यूनिटों से 10.90 प्रतिशत अधिक राजस्व कमाने में कामयाब रहा। जबकि मीनस टोल यूनिट की नीलामी के टैंडर (Auction Tenders) एक बार फिर आयोजित किए जाएंगे। आज नीलाम की गई तीनों टोल यूनिटों को रमेश चौहान एंड कंपनी ने सबसे अधिक बोली लगाकर अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें:Himachal Cabinet: राज्य टोल नीति को भी मिली मंजूरी. यहां जाने आज के सभी बड़े फैसले
हरियाणा के साथ कालाअंब टोल यूनिट सबसे अधिक राशि में नीलाम
राज्य कर एवं आबकारी विभाग के मुताबिक हरियाणा के साथ लगती कालाअंब टोल यूनिट (Kala Amb Toll Unit) सबसे अधिक राशि में नीलाम हुई। कालाअंब टोल यूनिट के लिए 8 करोड़ 41 लाख 33 हजार 332 रुपए की राशि विभाग ने तय की थी। जबकि यह टोल यूनिट 9 करोड़ 31 लाख 80 हजार रुपए में नीलाम हुई। इस यूनिट से इस बार विभाग को 90 लाख 46 हजार 668 रुपए का मुनाफा हुआ। लिहाजा उक्त यूनिट से विभाग को निर्धारित राशि के मुताबिक 10.75 प्रतिशत अधिक बढ़ोतरी दर्ज हुई। कालाअंब टोल यूनिट के अंतर्गत 5 टोल बैरियर आते हैं, जिसमें कालाअंब, सुकेती, रूचिरा पेपर मील के समीप, मीरपुर कोटला व खैरी टोल बैरियर शामिल है।
उत्तराखंड के साथ गोबिंदघाट टोल यूनिट 7.79 करोड़ में नीलाम
दूसरी टोल यूनिट की नीलामी उत्तराखंड के साथ लगते गोविंदघाट की हुई। इस टोल यूनिट के लिए राज्य कर एवं आबकारी विभाग (State Tax & Excise Department) ने 7 करोड़ 80 हजार रुपए की राशि निर्धारित की गई थी, जिसमें गोविंदघाट व रामपुरघाट टोल नाके आते हैं। नीलामी प्रक्रिया में यह टोल यूनिट 7 करोड़ 79 लाख रुपए में नीलाम हुई। यानी इस यूनिट को विभाग 71 लाख की अधिक राशि में नीलाम करने में कामयाब रहा और जोकि निर्धारित राशि से 10.03 प्रतिशत अधिक है।
12.84 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ बहराल यूनिट नीलाम
राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा जिला की तीसरी टोल यूनिट बहराल की नीलामी भी 12.84 प्रतिशत बढोतरी के साथ गई। बहराल व हरिपुरखोल टोल नाके इस यूनिट में शामिल है। विभाग ने बहराल टोल यूनिट की नीलामी के लिए 3 करोड़ 84 लाख रुपए की राशि तय की थी। जबकि 4 करोड़ 33 लाख 30 हजार रुपए में बहराल यूनिट नीलाम हुई यानी निर्धारित राशि से 49 लाख 30 हजार रुपए अधिक में यह यूनिट बिकी। इस यूनिट में भी 12.84 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
क्या कहते हैं डीसी सिरमौर
डीसी सिरमौर (DC Sirmaur) राम कुमार गौतम ने बताया कि आज नीलामी प्रक्रिया में कालाअंब, गोविंदगढ़ व बहराल टोल यूनिटों के लिए विभाग ने कुल 19 करोड़ 33 लाख 33 हजार 332 रुपए की राशि निर्धारित की गई थी, जोकि कुल 21 करोड़ 44 लाख 10 हजार रुपए में नीलाम हुई, जोकि निर्धारित की गई राशि का 10.90 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि आज मीनस टोल यूनिट नीलाम नहीं हो सकी। विभाग ने इसके लिए 30 लाख 80 रुपए की नीलामी राशि तय की थी, लेकिन 10 लाख रुपए तक टैंडर भरे गए थे। लिहाजा इस यूनिट के टैंडर लगाकर नीलामी प्रक्रिया दोबारा से आयोजित की जाएगी।