-
Advertisement
चंडीगढ़ से कार में हिमाचल आ रहे थे तीन युवकों से पुलिस ने पकड़ा चिट्टा
सोलन। जिला सोलन पुलिस कीओर से नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम को आए दिन सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में पुलिस थाना परवाणू की टीम ने गश्त व नाकाबंदी के दौरान तीन युवकों से 10 .92 ग्राम चिट्टा(हेरोइन) बरामद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार Arrest)करके उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट ( NDPS Act)के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार जिला सोलन के मुख्यद्वार परवाणू थाना पुलिस राष्ट्रीय उच्च मार्ग -05 पर टिप्परा के समीप गश्त व नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान चंडीगढ़ से सोलन की ओर आ रही एक मारुति कार नम्बर (HP-09C-0568) को जांच के लिए रोका गया। जिसमें तीन युवक सवार थे।
यह भी पढ़ें: शिकारी देवी नहीं जा पाएंगे पर्यटक, प्रशासन रायगढ़ के पास लगाया नाका
पुलिस टीम जब चालक से पूछताछ कर रही थी, तभी साथ बैठे दूसरे युवक ने अपनी जेब मे से एक प्लास्टिक की पुड़िया निकालकर कार के डैशबोर्ड में डाल दी। पुलिस को इन युवकों पर शक हुआ। जब पुलिस ने डैशबोर्ड में रखी गई प्लास्टिक की पुड़िया की जांच की तो उसमें से 10 .92 ग्राम चिट्टा ( Chitta) बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान चालक जिला शिमला के गांव नेल्टा का निवासी 27 वर्षीय संजीव कुमार, जिला शिमला के गांव धयोरीघाट निवासी 22 वर्षीय तुषार ठाकुर और पंजाब के जिला होशियारपुर के गांव सदरपुर निवासी 21 वर्षीय संदीप कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार करके उसने खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाही की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने की है। उन्होंने बताया कि आज आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group