-
Advertisement
हिमाचल बजट: 30 हजार नौकरियों का ऐलान, काऊ सेस से कमाई करेगी सरकार
शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार पेश किए बजट में प्रदेश के विभिन्न विभागों में लगभग 30 हजार पद भरने का ऐलान किया है। प्राथमिकता के आधार पर ये पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा।
शिमला में बसाया जाएगा नया शहर
सीएम ने शिमला के पास जाठिया देवी में नया शहर बसाने का ऐलान किया। सुक्खू ने कहा कि डीआर बनाने के लिए 1373 करोड़ रुपए दिए गए। भारी कर्ज से जूझ रहे हिमाचल में सरकार की इनकम बढ़ाने के मकसद से सीएम ने शराब पर काऊ-सेस लगाने का ऐलान किया। राज्य में प्रतिबोतल 10 रुपए काऊ-सेस वसूला जाएगा। इससे सरकार को सालाना 100 करोड़ रुपए की आय होगी।
सीएम ने कहा कि महिलाओं को 1500 रुपए देने की कांग्रेस की गारंटी को चरणबद्ध पूरा किया जाएगा। इसके अलावा राज्य की 20 हजार मेधावी छात्राओं को ई-स्कूटी खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपए, प्राइवेट ई-बस और ई-ट्रक खरीदने पर 50 फीसदी सब्सिडी और सोलर प्रोजेक्ट लगाने पर युवाओं को 40 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी।