-
Advertisement
ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में पहुंचे 31 खिलाड़ी
शिमला। हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ( Himachal Pradesh Yogasan Sports Association) की राज्यस्तरीय ऑनलाइन योगासन खेल प्रतियोगिता( Online yoga games competition) के फ़ाइनल राउंड में 31 प्रतिभागी पहुंचे हैं। संघ के महासचिव विनोद योगाचार्य ने बताया कि प्रतिभागियों को 6 वर्गों में बांटा गया है । सब जूनियर गर्ल्स वर्ग में निधि डोगरा, दिशा डोगरा, श्रद्धा, जयाना शर्मा, दीक्षा व शारदा ठाकुर चयनित हुई है। सब- जूनियर ब्वॉयज वर्ग में विश्वजीत, अभिषेक, तरुण ठाकुर, यशन, संदीप और प्रभव ठाकुर फाइनल में गए हैं।
यह भी पढ़ें:Himachal की सब जूनियर हॉकी टीम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार
जूनियर गर्ल्स में पुरबा भाटी, श्रुति, नितिका, सानवी, दीक्षिता और अंजलि चयनित हुए हैं। जूनियर ब्वॉयज वर्ग में हितेश कुमार, हर्ष वर्धन व पीयूष मेहता चयनित हुए हैं । सीनियर गर्ल्स वर्ग में कौशल्या देवी, वैशाली, भारती ठाकुर, कमलेश कुमारी, यामिनी व साक्षी ने फाइनल में जगह बनाई। सीनियर र ब्वॉयज वर्ग में निकेतन पुंडीर, दीक्षित, ओंकार सिंह व अमित ठाकुर चयनित हुए हैं ।
यह भी पढ़ें: बैडमिंटन चैंपियनशिपः #Una के कर्ण और Kangra की रूबी बने विजेता
प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 21 मार्च को होगा । यह प्रतियोगिता योग गुरु प्रोफेसर जी डी शर्मा की देख रेख में व राष्ट्रीय योगासन खेल संघ के दिशा निर्देशानुसार करवाई जा रही है । प्रतियोगिता के संचालन में इंजीनियर पंकज डडवाल, डॉ विवेक सूद, गोपाल अत्री, हेतराम, रंजीत योगी, नवीन कुमार, शुभम शर्मा, ईशान चौहान, अनुपमा चंदेल, लीलाधर शर्मा, भूपेंदर देव, क्षमा शर्मा, डॉ ममता गौरा, दीपिका वर्मा, नेहा सूद, अमिता शर्मा, अंजना रांटा, रमेश चंद, सुनीता शर्मा, केसर सिंह, बबिता, अंजू कुमारी और चैतन्या ठाकुर ने सहयोग किया।