-
Advertisement
हिमाचल: एचआरटीसी में भरे जाएंगे 332 चालकों के पद, शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया
शिमला। हिमाचल में एचआरटीसी (HRTC) में 332 चालकों (Driver) के पद भरे जाएंगे। इसके लिए एचआरटीसी ने भर्ती प्रक्रिया (Recruitment Process) शुरू कर दी है। यह भर्ती प्रक्रिया शिमला मंडल सहित प्रदेश के सभी चारों मंडलों में शुरू होगी। इसके लिए निगम प्रबंधन ने बुधवार को प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह जानकारी डीएम शिमला (DM Shimla) ने दी है। उन्होंने बताया कि शिमला मंडल के तहत आने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि यह पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। इसके लिए शिमला मंडल के तहत किए गए आवेदनकर्ताओं का प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) मंडलीय कार्यशाला तारादेवी में 17 फरवरी से 22 मार्च तक लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने शिमला मंडल के अधीन क्षेत्रीय कार्यालयों में अपने आवेदन जमा करवाए हैं व पात्रता रखते हों, उन उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से कॉल लेटर भेज दिए गए हैं। उम्मीदवार अपने रोल नंबर के
यह भी पढ़ें: हिमाचल में कम होंगे सीमेंट के दाम, 300 चालकों की भी होगी भर्ती
किन रोल नंबरों के किस दिन होंगे टेस्ट पढ़ें
उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को रोल नंबर 40001 से 40100 तक, 18 फरवरी को रोल नंबर 40101 से 40200 तक, 19 फरवरी को रोल नंबर 40201 से 40300 तक, 21 फरवरी को रोल नंबर 40301 से 40400 तक, 22 फरवरी को रोल नंबर 40401 से 40500 तक, 23 फरवरी को रोल नंबर 40501 से 40600 तक, 24 फरवरी को रोल नंबर 40601 से 40700 तक, 25 फरवरी को रोल नंबर 40701 से 40800 तक, 26 फरवरी को रोल नंबर 40801 से 40900 तक, 28 फरवरी को रोल नंबर 40901 से 41000 तक, 02 मार्च को रोल नंबर 41001 से 41100 तक, 3 मार्च को रोल नंबर 41101 से 41200 तक, 4 मार्च को रोल नंबर 41201 से 41300 तक, 5 मार्च को रोल नंबर 41301 से 41400 तक, 7 मार्च को रोल नंबर 41401 से 41500 तक, 8 मार्च को रोल नंबर 41501 से 41600 तक, 9 मार्च को रोल नंबर 41601 से 41700 तक, 10 मार्च को रोल नंबर 41701 से 41800 तक, 11 मार्च को रोल नंबर 41801 से 41900 तक, 14 मार्च को रोल नंबर 41901 से 42000 तक, 15 मार्च को रोल नंबर 42001 से 42100 तक, 16 मार्च को रोल नंबर 42101 से 42200 तक, 17 मार्च को रोल नंबर 42201 से 42300 तक, 19 मार्च को रोल नंबर 42301 से 42400 तक, 21 मार्च को रोल नंबर 42401 से 42500 तक और 22 मार्च को रोल नंबर 42501 से 42545 तक का प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट केवल संबंधित उम्मीदवारों की तय निर्धारित तारीख पर ही लिए जाएंगे, उसके उपरांत किसी भी उम्मीदवारों का कोई भी ड्राइविंग टेस्ट नहीं लिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page