-
Advertisement
36 साल का दूल्हा 81 साल की दुल्हन, शादी के बाद भी एक-दूसरे से नहीं मिल पा रहे, जानें वजह
आपने पति और पत्नी (Husband-Wife) के बीच उम्र (Age) के बहुत ज्यादा फासले के बावजूद शादी (wedding) की कई खबरें (stories) पढ़ी होंगी। आज आपको हम एक ऐसे विवाह बंधन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां दूल्हे की उम्र महज 36 साल है तो वहीं दुल्हन (Bride) की उम्र 81 साल की है। यानी दोनों की उम्र के बीच 45 साल का फासला है। हालांकि दोनों ने शादी (Wedding) तो कर ली, लेकिन अभी भी दोनों एक-दूसरे से दूर हैं। इन दोनों के मिलन के बीच वजह बन रहा है वीज़ा। ये मामला है ब्रिटेन (Britain) के समरसेट की रहने वाली 81 वर्षीय आइरिस जोन्स (Iris jones) और मिस्र के रहने वाले 36 वर्षीय मोहम्मद अहमद इब्राहिम (Mohammad Ahmed Ibrahim) की।
आइरिस जोन्स के दो बेटे हैं और दोनों की उम्र 50 साल से ज्यादा है। आइरिस जोन्स का 40 साल पहले तलाक हुआ था उसके बाद से उन्होंने शादी नहीं की। ब्रिटेन की आइरिस जोन्स ने कुछ समय पहले ही मोहम्मद अहमद इब्राहिम से सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर बात करना शुरू की थी। दोनों के बीच बातचीत करते हुए ही प्यार हो गया और फिर अब दोनों ने शादी कर ली।
स्पाउस वीज़ा के लिए किया गाय है अप्लाई
अब मिस्र के मोहम्मद वीज़ा लेने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक वीज़ा नहीं मिल पाया है। इब्राहिम ने स्पाउस वीज़ा लेन के लिए अप्लाई किया है, लेकिन अभी तक उन्हें संबंधित अथॉरिटी की ओर से जारी नहीं किया है। इसी वजह से दोनों नहीं मिल पा रहे हैं। उधर, आइरिस का कहना है कि शुरुआत में उनके दोनों बेटों को हमारे रिश्ते से परेशानी थी, लेकिन अब सब ठीक है। दोनों ने शादी भी बेहद साधारण तरीके से की थी। दोनों ने विवाह के कागज़ात पर हस्ताक्षर करने के बाद केएफसी में जाकर जश्न मनाया था।
हालांकि सोशल मीडिया में लोग इस रिश्ते को लेकर इब्राहिम को ट्रोल भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया में कुछ लोगों का कहना है कि इब्राहिम ने ये शादी सिर्फ यूके का वीज़ा लेने के लिए की है। हालांकि इन नए कपल को लोगों की इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। अब इब्राहिम इंतज़ार कर रहे हैं कि उन्हें जल्द से जल्द वीज़ा मिले और वह अपनी पत्नी से मिलने इंग्लैंड जा सकें।