-
Advertisement
#Corona-Update: हिमाचल में आज अब तक 373 पॉजिटिव, 5 की गई जान-6407 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में बुधवार दोपहर तक ही कोरोना (Corona)का आंकड़ा 300 को पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department)की रिपोर्ट के अनुसार दोपहर तक प्रदेश में 373 लोग कोरोना संक्रमण (Corona Infection)की चपेट में आ चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज 225 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 71,767 पहुंच गया है। जबकि 64,193 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में मौजूदा समय में 6,407 एक्टिव केस हैं। वहीं हिमाचल में अब तक 1,130 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गवां चुके हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड एक लाख 85 हजार नए केस,1025 मौत से बढ़ा खौफ
आज कोरोना मामलों और ठीक होने वालों का ब्यौरा
हिमाचल में आज सामने आए मामलों में सबसे अधिक मंडी में 94 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से चंबा में 66, ऊना में 54, सोलन 52, सिरमौर से 49, शिमला (Shimla) से 35, कुल्लू से 20 और कांगड़ा से तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं आज ठीक होने वालों में सबसे अधिक मंडी जिला से ही 53 कोरोना पॉजिटिव लोग ठीक हुए हैं। जबकि ऊना से 52, शिमला से 44, सिरमौर से 29, कांगड़ा से 21, चंबा से 13, हमीरपुर से 9 और कुल्लू से 4 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं।
जिलों में एक्टिव केस और कुल आंकड़ा
हिमाचल में एक्टिव केसों की बात करें तो कांगड़ा में 1,327, ऊना में 687, शिमला में 652, सोलन में 1,266, सिरमौर में 451, बिलासपुर में 354, मंडी में 564, हमीरपुर में 498, किन्नौर में 21, कुल्लू में 233 और चंबा में 172 और लाहुल स्पीति में 182 एक्टिव केस हैं। शिमला में 11,806, मंडी में 11,258, कांगड़ा में 11,209, सोलन में 8,851, कुल्लू में 4,844, सिरमौर में 4,519, हमीरपुर में 4,189, ऊना में 5,040, चंबा में 3,412, बिलासपुर में 3,776, किन्नौर में 1,422 और लाहुल स्पीति में 1,441 कुल मामले हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group