-
Advertisement
Himachal में अब तक #Corona के 111 केस, कांगड़ा में ही 90 और 125 हुए ठीक
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (#Corona) के 111 मामले सामने आए हैं। कांगड़ा जिला में 90 केस आए हैं। वहीं, 125 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। अब तक एक कोरोना संक्रमित की जान गई है। कांगड़ा की तहसील पालमपुर के 70 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा है। कोरोना का कुल आंकड़ा 63,092 पहुंच गया है। अभी 2,620 एक्टिव केस हैं। अब तक 59,428 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 1,027 है।
यह भी पढ़ें: मैड़ी स्थित धार्मिक स्थल में श्रद्धालु की मौत, कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा (Kangra) में 90, ऊना में 16, मंडी (Mandi) में तीन, चंबा व सिरमौर में एक-एक मामला आया है। ऊना (Una) के 42, कांगड़ा के 29, हमीरपुर के 18, शिमला के 14, सिरमौर के सात, कुल्लू के 6, सोलन के पांच, मंडी के तीन व किन्नौर का एक कोरोना पॉजिटिव ठीक हुआ है। ऊना जिला में सबसे अधिक 603 एक्टिव केस हैं। सोलन में 488, कांगड़ा में 548, हमीरपुर (Hamirpur) में 237, सिरमौर में 228, बिलासपुर में 194, शिमला (Shimla) में 190, मंडी में 83, कुल्लू में 24, चंबा (Chamba) में 18, किन्नौर में 6 और लाहुल स्पीति में एक एक्टिव केस है। शिमला के 271, कांगड़ा के 223, मंडी के 130, कुल्लू के 86, सोलन के 73, ऊना के 54, चंबा के 52, हमीरपुर के 50, सिरमौर के 34, बिलासपुर के 26, किन्नौर के 16 और लाहुल स्पीति के 12 कोरोना पॉजिटिव की अब तक जान गई है।
यह भी पढ़ें: Corona के मामलों में मामूली गिरावट, डॉ हर्षवर्धन ने ली दूसरी खुराक
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 521 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 36 ही नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। अभी 481 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से चार पॉजिटिव मामले हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 76 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।