-
Advertisement

4 और आईएएस चुनाव ड्यूटी पर, इन अधिकारियों को मिला एडीशनल चार्ज
शिमला। हिमाचल सरकार ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election in 5 States) में राज्य के 4 आईएएस अधिकारियों के चुनाव ड्यूटी (Election Duty) में जाने के कारण उनका कार्यभार राज्य के 3 आईएएस और एक एचएएस को सौंपा है। हिमाचल के 4 आईएएस अधिकारी 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की ड्यूटी पर गए हैं। इन अधिकारियों के चुनावी ड्यूटी पर जाने की वजह से सरकार ने 3 आईएएस (IAS) और एक एचएएस (HAS) को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
इन्हें भेजा चुनाव ड्यूटी पर
चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले अधिकारियों में एमडी कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड धर्मशाला विनोद कुमार, निदेशक लैंड रिकॉर्ड सीपी वर्मा, विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा संदीप कुमार और बंदोबस्त अधिकारी शिमला डीसी नेगी शामिल हैं।
इन्हें मिला एडीशनल चार्ज
इन अधिकारियों का कार्यभार सरकार ने एमडी हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम शिमला और एमडी एचपी हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम कॉरपोरेशन शिमला जतिन लाल, निदेशक लैंड रिकार्ड एवं बंदोबस्त अधिकारी शिमला, बंदोबस्त अधिकारी कांगड़ा गंधर्व राठौर, एमडी कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड धर्मशाला और निदेशक सतर्कता एवं विशेष सचिव गृह सतर्कता, मनोज कुमार चौहान आयुक्त विभागीय जांच को सौंपा गया है। इसी तरह एचएएस अधिकारी और संयुक्त सचिव शिक्षा व आईटी सुनील वर्मा को संयुक्त सचिव तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। इन अधिकारियों के पास यह अतिरिक्त कार्यभार (Additional Charge) अधिकारियों के चुनाव ड्यूटी से वापस लौटने तक कायम रहेगा।
एचएएस कोहली को प्रारंभिक शिक्षा का एडीशनल चार्ज
राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव एचएएस अधिकारी आशीष कोहली को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के पद पर कार्यरत एचएएस घनश्याम चंद के बीते रोज सेवानिवृत्त (Retire) होने के बाद यह पद खाली पड़ा था।