-
Advertisement
हिमाचल : बद्दी के उद्योग में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, चार मजदूर झुलसे
बद्दी। हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी (Baddi) में आज एक उद्योग (industry) में भीषण आग लग गई। इस आग में उद्योग में काम कर रहे चार मजदूर (worker) झुलस गए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में पीजीआई रेफर किया गया है। यह आग बद्दी के सनसिटी मार्ग पर स्थित हरसोरिया हेल्थकेयर उद्योग में दोपहर करीब 3.00 बजे के आसपास लगी। बताया जा रहा है कि अचानक उद्योग के स्टोर में जोरदार ब्लास्ट (Blast) हुआ, जिसके कारण उद्योग में आग (Fire)लग गई। आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी उद्योग को अपनी चपेट में ले लिया। उद्योग में काम करने वाले 4 मजदूर इस अग्निकांड में बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए पहले बद्दी के सिविल अस्पताल लाया गयाए जहां से उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग बद्दी की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग को बेकाबू होता देख दमकल विभाग बद्दी (fire brigade Baddi) ने नालागढ़ फायर स्टेशन व वर्धमान से और दमकल विभाग नालागढ़ की गाड़ियों को भी आग बुझाने के लिए बुलाया। आग बुझाने में अभी भी दमकल विभाग की 5 गाड़ियां लगी हुई हैं, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आगजनी की घटना के कारणों का तो अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन इससे फैक्ट्री मालिक को लाखों के नुकसान होने का अनुमान है। फिलहाल दमकल विभाग, तहसीलदार पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर हैं और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ऐसा माना जा रहा है कि स्टोर में रखे केमिकल के ड्रमों में ब्लास्ट होने से यह आग लगी और देखते ही देखते पूरे स्टोर में फैल गई।