-
Advertisement
Corona Update: 4142 की कोरोना से गई जान,अढ़ाई लाख से ज्यादा नए संक्रमित
कोरोना की तबाही का आलम ये है कि देशभर में एक ही दिन में 4142 ने जान गंवाई है। इस अवधि में 2 लाख 54 हजार 288 लोगों में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की पुष्टि हुई है। हालांकि,ये आंकड़ा पिछले 35 दिनों में सबसे कम बताया जा रहा है। इससे पहले 16 अप्रैल को 2.34 लाख संक्रमितों की पहचान हुई थी। देश के लिए राहत की बात ये है कि इस अवधि में 3 लाख 52 हजार 944 लोग ठीक भी हुए। हालांकि, रोज हो रहीं (Daily Deaths) मौतों का आंकड़ा फिर 4 हजार के पार होने से चिंता ज्यादा होने लगी है।
यह भी पढ़ें: हवा में 10 मीटर आगे तक फैल सकता है कोरोना वायरस, यहां पढ़े सरकार की नई गाइडलाइन
उधर, कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1 लाख 4 हजार 868 की गिरावट दर्ज की गई। देश में फिलहाल 29 लाख 20 हजार 21 कोरोना संक्रमितों का इलाज हो रहा है। बीते 24 दिनों में पहली बार एक्टिव केसों का आंकड़ा 30 लाख के नीचे आया है। इससे पहले 27 अप्रैल को 29.72 लाख एक्टिव केस थे। इसी बीच एक और तबाही मचाने आ पहुंचा ब्लैक फंगस (Black Fungus) अब डॉक्टरों को इस बात के लिए सताने लगा है कि कहीं इसकी दवा का संकट ना पैदा हो जाए।
यह भी पढ़ें: Himachal में महामारी घोषित हुआ ब्लैक फंगस, अधिसूचना जारी
वहीं, कोरोना से जंग में वैक्सीन की कमी के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुरेश जाधव ने कहा है कि केंद्र सरकार ने वैक्सीन के स्टॉक के बारे में जाने बगैर और विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन (WHO Guidelines) पर विचार किए बिना कई आयु वर्गों के टीकाकरण को इजाजत दे दी। जाधव ने कहा कि देश को डब्ल्यूएचओ के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए और इसी के अनुसार टीकाकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शुरुआत में 30 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाना था जिसके लिए 60 करोड़ खुराक की जरूरत थी, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही केंद्र सरकार ने 45 साल और फिर 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाने की अनुमति दे दी।