- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कोरोना (#Corona) का कुल आंकड़ा 24917 पहुंच गया है। अभी 4167 एक्टिव केस (Active Case) हैं। प्रदेश में अब तक 20361 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 365 है। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 105 मामले आए हैं और 136 ठीक हुए हैं। किसी भी कोरोना पॉजिटिव की अब तक जान नहीं गई है।
शिमला में 72, कुल्लू में 31 व लाहुल स्पीति में दो मामले आए हैं। शिमला (Shimla) में 47, लाहुल स्पीति में 41, चंबा में 23, बिलासपुर में 14, सिरमौर में छह, ऊना में तीन व किन्नौर में दो ठीक हुए हैं।
शिमला में कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 82 और कांगड़ा में 74 है। मंडी में 46, सोलन में 42, कुल्लू में 33, चंबा (Chamba) में 19, सिरमौर में 18, हमीरपुर व ऊना में 16-16, बिलासपुर में आठ, किन्नौर में सात व लाहुल स्पीति में चार की मृत्यु हुई है। सोलन के 3379, कांगड़ा में 2835, मंडी में 2719, शिमला में 2276, सिरमौर में 2232, बिलासपुर में 1254, चंबा में 1131, हमीरपुर में 1122, कुल्लू (Kullu) में 1222, ऊना में 1495, लाहुल स्पीति में 366 व किन्नौर में 330 अब तक ठीक हुए हैं।
सोलन में 3802 कुल मामले, 381 एक्टिव केस, कांगड़ा में 3362 कुल मामले, 453 एक्टिव केस, मंडी में 3629 कुल मामले, 864 एक्टिव केस, शिमला में 3177 कुल मामले, 800 एक्टिव केस, बिलासपुर में 1455 कुल मामले, 193 एक्टिव केस, चंबा में 1296 कुल मामले, 143 एक्टिव केस, हमीरपुर (Hamirpur) में 1390 कुल मामले, 252 एक्टिव केस, कुल्लू में 1868 कुल मामले, 611 एक्टिव केस, सिरमौर में 2348 कुल मामले, 98 एक्टिव केस, ऊना में 1641 कुल मामले, 130 एक्टिव केस, किन्नौर में 496 कुल मामले, 159 एक्टिव केस व लाहुल स्पीति में 453 कुल मामले और 83 एक्टिव केस हैं।
- Advertisement -