-
Advertisement
सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- लॉक डाउन से मजदूरों का उत्पीड़न हुआ
नई दिल्ली। देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लॉक डाउन (LockDown) की स्थिति है। इसी बीच कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress working committee) ने गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। सोनिया गांधी ने कहा है कि लॉक डाउन जरूरी था, लेकिन इसे अनियोजित तरीके से लागू किया गया। लॉकडाउन के कारण लाखों प्रवासी मजदूरों का उत्पीड़न हुआ।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 7 नए मामले, देश में मरीजों का आंकड़ा 2 हजार के पार
सोनिया गांधी ने मोदी सरकार से मांग की कि, सरकार को डॉक्टरों, नर्सों और चिकित्सा कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण प्रदान करना चाहिए। सरकार को नामित अस्पतालों, बेड की संख्या, क्वारनटीन और परीक्षण सुविधाओं और चिकित्सा आपूर्ति का विवरण प्रकाशित करना चाहिए। फसल कटाई के लिए किसानों पर लगा प्रतिबंध हटाना चाहिए।सोनिया गांधी ने अपील की कि केन्द्र सरकार मध्यम वर्ग के लिए एक सामान्य न्यूनतम राहत कार्यक्रम तैयार करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों, फ्रंटल संगठनों, हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ना चाहिए और उन परिवारों को अपनी मदद की पेशकश करनी चाहिए जो अत्यधिक जोखिम में हैं। उधर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम दो महीनों से कोरोना पर नजर बनाए हुए हैं और विशेषज्ञों से बात कर रहे हैं। दुनिया का कोई ऐसा देश नहीं है, जो मजदूरों के रहने, खाने और उनके राशन की व्यवस्था किए बिना लॉकडाउन का ऐलान कर दते हैं।