- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को दोपहर तक कोरोना (Corona) के 45 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा कांगड़ा (Kangra) जिला से सामने आए हैं। कांगड़ा जिला में 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से किन्नौर से 8, चंबा, कुल्लू और मंडी से दो-दो, सिरमौर, बिलासपुर और ऊना से 1-1, शिमला, सिरमौर सोलन से तीन-तीन मामले सामने आए हैं। वहीं, 31 लोगों ने आज कोरोना को मात दी है। इनमें से 20 लोग जिला ऊना के हैं। इसके साथ ही हिमाचल में कोरोना संक्रमितों (Corona infected) की संख्या 6300 पहुंच गई है, 1536 एक्टिव केस है। 40 लोग कोरोना संक्रमण से अभी तक अपनी जान गवां चुके हैं।
किन्नौर जिले में जो आठ पॉजिटिव मामले सामने आए हैं यह सभी संक्रमित टाटा ट्रांसमिशन टीडोंग परियोजना से संबधित हैं। इनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच है। ये सभी 22 अगस्त को पश्चिमी बंगाल के मालदा से किन्नौर (Kinnaur) के लिए निकले थे और 26 अगस्त को बस से किन्नौर पहुंचे थे। इन सभी को क्वारंटाइन किया गया था और 31 अगस्त को सैंपल लिए गए थे। सीएमओ किन्नौर डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि किन्नौर में आठ कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। कुल्लू जिले में सामने आए दो नए मामलों में 37 वर्षीय सेना का जवान शामिल है जो पुणे से आया था। इसके अलावा होशियारपुर से लौटी 47 वर्षीय महिला भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई है। यह महिला होम क्वारंटाइन में रह रही थी। बिलासपुर में पाए गए 2 मामलों में एक गर्भवती महिला और जिला अस्पताल के स्किन विशेषज्ञ हैं। महिला को मेडिकल कॉलेज नेरचौक शिफ्ट किया गया है।
- Advertisement -