-
Advertisement
जल शक्ति विभाग में पैरा वर्करों की भर्ती जल्द, 4500 पंप ऑपरेटर व पैरा फिटर होंगे भर्ती
संजू/शिमला। हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) में 4500 पैरा वर्कर (Para Worker) कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर और मल्टीपर्पज वर्कर भर्ती होंगे। जल शक्ति विभाग ने इनकी भर्ती के लिए नियम तय कर अधिसूचना जारी कर दी है। यह कर्मचारी शिमला, हमीरपुर, मंडी और धर्मशाला जोन में रखे जाएंगे। विभाग ने भर्ती के लिए अधीक्षण, अधिशासी अभियंता और अधीक्षक की कमेटी गठित की है। तीन सदस्यीय कमेटी मल्टीपर्पज वर्करों का चयन करेगी। पंचायत स्तर पर कर्मचारियों की तैनाती की जानी है। कैबिनेट से इन पदों को भरने की मंजूरी मिली थी।
क्या रहेगी योग्यता और वेतन?
ITI और डिप्लोमा प्राप्त अभ्यर्थियों को प्राथमिकता मिलेगी। आवेदन करने वाले का 10वीं पास होना जरूरी है। वर्कर पॉलिसी के तहत तैनाती होगी। जलशक्ति विभाग कर्मचारियों को 5,500 रुपये तक मासिक मानदेय देगा। इनका मुख्य काम पानी के पंप स्टेशन, स्टोरेज टैंक की देखरेख समेत सप्लाई देने का होगा और इनसे 6 घंटे काम लिया जाएगा। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी 2024 से शुरू होगी और लास्ट डेट 03 फरवरी 2024 रहेगी। सरकार के इस फैसले से बेरोजगारों को रोजगार (Employment) और जनता को राहत मिलेगी।
यह भी पढ़े: अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आज से करें आवेदन, जान लें ये जरूरी डिटेल्स
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group