-
Advertisement
हिमाचल में कोरोना की तीसरी लहर का आगाज, आज 498 लोग पॉजिटिव
शिमला। हिमाचल में कोरोना बंदिशें कितनी जरूरी हैं, ये आज के कोरोना (Corona) मामलों को जान कर आप समझ जाएंगे। हिमाचल में आज कोरोना विस्फोट हुआ है। वहीं इसे तीसरी लहर का आगाज भी कह सकते हैं। गुरुवार को हिमाचल में कोरोना के 498 मामले सामने आए हैं। वहीं आज ठीक होने वालों का आंकड़ा 60 ही रह गया। हिमाचल में सबसे ज्यादा मामले कांगड़ा जिला से सामने आ रहे हैं। आज भी कांगड़ा जिला में 170 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए हैं।
हिमाचल के इस अस्पताल के पांच डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, तीन नर्सें भी संक्रमित
आज के मामलों के साथ ही प्रदेश में एक्टिव मामलों का आंकड़ा 1655 पहुंच गया। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख 30 हजार 285 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई जा चुकी है। जिसमें से दो लाख 24 हजार 738 संक्रमित पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 3863 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। हिमाचल में आज स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने 6910 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए थे।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम बोले: कोरोना मामलों में बढ़ोतरी तीसरी लहर की दस्तक, बढ़ सकती हैं बंदिशें
किस जिला से कितने मामले
हिमाचल मंे आज कांगड़ा जिला में सबसे अधिक 170 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही सोलन में 76, हमीरपुर में 63, शिमला में 46, कुल्लू में 35, ऊना में 28, मंडी में 27, सिरमौर में 20, बिलासपुर में 20, चंबा में 12 और किन्नौर में एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…