-
Advertisement
Himachal : करसोग के दोगरी नाले में जा गिरी कार, व्यक्ति की मौत
मंडी/करसोग। हिमाचल के मंडी जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में एक कार 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मंडी (Mandi) जिला के करसोग उपमंडल में चैरा सड़क मार्ग पर दोगरी के समीप एक कार करीब 500 फीट गहरे नाले में गिर गई। हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। व्यक्ति के शव को गहरे नाले से निकाल पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल करसोग (Karsog) लाया गया।
यह भी पढ़ें: Himachal : नालागढ़ में कार और ट्रक की टक्कर में एक युवक की गई जान, दो घायल
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह अमरचंद पुत्र हेम सिंह उम्र 52 साल गांव व डाकघर करसोग चैरा की तरफ जा रहा था, लेकिन दोगरी के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरे नाले में गिर गई। ग्रामीण को गाड़ी के खाई में गिरने का पता चलते ही वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर पाया कि कार गहरे नाले में गिर गई है। जिसमें एक व्यक्ति सवार था। लोगों ने तुरंत प्रभाव से इसकी सूचना थाना करसोग को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी में फंसे व्यक्ति को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। जिसके बाद शव को लोगों की मदद से सड़क तक पहुंचाया गया। डीएसपी करसोग (DSP Karsog) गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि हादसे में एक 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group