-
Advertisement
मैहतपुर में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की गई जान, जांच में जुटी पुलिस
ऊना जिला (UNA) के मैहतपुर (Mehatpur) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां ट्रेन की चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान प्रीतम चंद के रूप में हुई है जो रायपुर सहोड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने रेलवे ट्रैक (Railway Track) के किनारे व्यक्ति का खून से लथपथ शव देखा जिसके बाद उन्होने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम (Police Team) ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।
रेलवे चौकी प्रभारी ऊना पुरूषोत्तम चंद ने बताया कि पुलिस ने शव (Deadbody) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि किस ट्रेन (Train) से हादसा हुआ, इसके बारे में पता किया जा रहा है। रात में हिमाचल एक्सप्रेस व जनशताब्दी ट्रेन गुजरती है, ऐसे में इन्हीं दो ट्रेनों में से एक ट्रेन के साथ हादसा पेश आया है जल्द सारी सच्चाई से पर्दा उठा लिया जाएगा।
यह भी पढ़े:शिमला में मकान की छत पर गिरा ट्रक, 3 घायल; CCTV में कैद हुआ हादसा