- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में 61 हैडमास्टर (Headmaster) को प्रिंसिपल स्कूल संवर्ग की जगह अपने वेतनमान पर पद संभालने के आदेश हिमाचल गवर्नर ने दिए हंै। पद संभालने पर ये किसी भी पारिश्रमिक के लिए तत्काल प्रभाव से हकदार नहीं होंगे। उपरोक्त प्रिंसिपल (Principal) स्कूल संवर्ग को पदस्थापन के नए स्थान पर ज्वाइनिंग करने के 15 दिनों के भीतर उचित माध्यम से विभाग को अपनी कार्यग्रहण रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। वहीं, 98 लेक्चररों को भी इसी तरह तैनाती दी गई है ।
- Advertisement -