-
Advertisement
Corona Breaking: नाहन के 68 वर्षीय संक्रमित ने IGMC में तोड़ा दम
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण( Corona infection) के मामले बढ़ने के साथ ही इस वायरस( Virus) से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। आईजीएमसी( IGMC) में कोरोना से आज एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई है। 68 वर्षीय व्यक्ति नाहन के त्रिलोकपुर का रहने वाला था और इसकी किडनी ट्रांसप्लांट हुई । 26 अगस्त को नाहन से उसे आईजीएमसी रेफर किया था, यहां पर आज उसकी मौत हो गई। सिरमौर में कोरोना से यह दूसरी मौत है। इससे पहले गोविंदगढ़ मोहल्ला की महिला की मौत हो गई थी। हिमाचल में कोरोना से यह 35 वीं मौत है।
ये भी पढ़ेः हमीरपुर व चंबा से 20 संक्रमित,नालागढ़ के व्यक्ति की PGI में गई जान
कुल्लू के आनी से सामने आए 10 मामले
जिला कुल्लू के आनी के साथ लगती कराणा पंचायत के खोबड़ा में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive)आये हैं।सभी लोगों को होम क्वारंटाइन( Home quarantine) कर दिया गया है। खोबड़ा गांव को कंटेंमेंट जोन बनाकर यहां लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गयी है। वहीं आनी कस्बे को बफर जोन बनाकर फिलहाल बाजार बंद कर दिया गया है। एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि इससे पूर्व खोबड़ा निवासी पिता ,पुत्र और बहू समेत कुल 3 व्यक्ति आईजीएमसी शिमला ( IGMC Shimla) में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उनके प्राथमिक सम्पर्क में आये 20 लोगों के शनिवार को कोविड 19 के सेंपल लिए गए थे। जिनकी रिपोर्ट रविवार देर रात आई है। इन में 10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 7 नेगेटिव और 3 की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। बीएमओ आनी ज्ञान ठाकुर ने कहा कि खोबड़ा में पॉजिटिव आये लोगों को होम क्वारंटाइन के निर्देश दिए गए हैं। जबकि उनके सम्पर्क में आये लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री तैयार की जा रही है। एसडीएम आनी चेत सिंह ने कहा कि आज आनी कस्बे को बन्द करने का निर्णय लिया गया है। जबकि कांटेक्ट ट्रेसिंग जारी है और सोमवार को लोगों के ज्यादा से ज्यादा सेम्पल लिए जाएंगे।