-
Advertisement
हिमाचल प्रदेश के 12 जिलाें में सजे जनमंच में आईं 684 शिकायतें और मांगे, मौके पर निपटाईं
शिमला। हिमाचल की जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने लोगों की समस्याओं का हल उनके घरद्वार पर करने के लिए जनमंच कार्यक्रम (Jan Manch Program) शुरू किया है। इसी कड़ी में आज यानी रविवार को प्रदेश के सभी 12 जिलों में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज आयोजित जनमंच में कुल 684 शिकायतें (Complaint) व मांगें प्राप्त हुईए जिनमें से अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया है। अन्य मांगों को विभागों को 10 दिन में पूरी करने के आदेश दिए गए। राजधानी शिमला (Shimla) के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के भट्ठाकुफर फल मंडी में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता शहरी विकास एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की। जन मंच में कुल 65 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुईए जिनमें 25 ऑनलाइन जबकि 50 मांगें मौके पर प्राप्त हुई है। अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया है तथा शेष को शीघ्र निपटारे हेतु संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। इस अवसर पर विधायक अनिरूद्ध सिंह भी उपस्थित थे।
कुल्लू में मंत्री महेंद्र सिंह ने सुनी समस्याएं
यह भी पढ़ें: हिमाचल: साहब! अफसरों को दिन में दो बार, गांव में छह दिन बाद एक बार दिया जा रहा पानी…
कुल्लू। जल शक्ति, राजस्व, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने जिला कुल्लू के सदर विधानसभा क्षेत्र की राजकीय प्राथमिक पाठशाला दोहरानाला में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। जन मंच में कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 26 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा शेष को शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। इस अवसर पर कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर व पूर्व सांसद महेश्वर सिंह भी उपस्थित थे।
सरवीण चौधरी ने फतेहपुर में की जनमंच की अध्यक्षता
यह भी पढ़ें: हिमाचल में एक और मंत्री को दिखाए काले झंडे, सरकार को बताया निकम्मी…
कांगड़ा। जिला कांगड़ा में जन मंच का आयोजन फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, धमेटा में किया गया, जिसकी अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने की। जन मंच में 10 ग्राम पंचायतों से विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 73 मामले व मांगें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश का निपटारा मौके पर कर दिया गया तथा शेष का निपटारा शीघ्र सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।
मार्कंडेय ने लाहुल में निपटाई लोगों की शिकायतें
लाहुल-स्पीति। जनजातीय जिले लाहुल-स्पीति के उदयपुर में 26वें जन मंच का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जन जातीय विकास मंत्री डॉ. राम लाल मार्कंडेय ने की। जन मंच में कुल 65 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई और सभी शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया।
ऊना के हरोली में सजा जनमंच
ऊना। जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता ग्रामीण विकास. पंचायती राज. कृषि. पशुपालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने की। जन मंच में कुल 110 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुईंए जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।
बिक्रम सिंह ने सिरमौर में सुनी 58 शिकायतें
यह भी पढ़ें: हिमाचल: जनमंच में नहीं पहुंचे अधिकारी तो मंत्री जी ने जारी करवा दिया कारण बताओ नोटिस…
सिरमौर। जिला सिरमौर के श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिरला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिरला में जन मंच का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता उद्योग. परिवहन. श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ने की। जन मंच में कुल 58 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुईं. जिनमें से 7 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा शेष को शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया।
किन्नौर के मूरंग में सजा जयराम सरकार का जनमंच
किन्नौर। जिला किन्नौर के मूरंग स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के मैदान में जन मंच आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने की। जन मंच में 47 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 25 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया जबकि शेष 21 शिकायतों का समयबद्ध निपटारा करने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।
नालागढ़ में ऊर्जा मंत्री ने निपटाई समस्याएं
सोलन। जिला सोलन के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री सुख राम ने की। जन मंच में विभिन्न विभागों से संबंधित 44 शिकायतें व मांगें प्रस्तुत की गई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इस अवसर पर नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखविंदर सिंह राणा भी उपस्थित थे।
गोविंद सिंह ठाकुर ने निपटाई 44 शिकायतें
मंडी। जिला मंडी का 26वां जन मंच सदर मंडी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रंधाड़ा में आयोजित किया गया। इस जन मंच की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की। जनमंच में 10 पंचायतों की विभिन्न विभागों से संबंधित 44 शिकायतों व समस्याओं का समाधान किया गया। वहीं जन मंच में आज 18 शिकायतें प्राप्त हुईंए जिनका मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।
राकेश पठानिया ने भरमौर में सुनी 67 शिकायतें
चंबा। जिला चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के हैलीपैड भरमौर में जन मंच आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता वनए युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने की। जन मंच में 12 पंचायतों की विभिन्न विभागों से संबधित कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया।
बिलासपुर में डॉ हंसराज ने सुनी समस्याएं
बिलासपुर। जिला बिलासपुर के झण्डूता विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घण्डीर में जन मंच आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंस राज ने की। जन मंच में कुल 33 शिकायतें एवं मांगें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष को शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया।
हमीरपुर जिला में 41 शिकायतें आईं
हमीरपुर। जिला हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जलाड़ी में 26वां जन मंच आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने की। जन मंच में कुल 41 शिकायतें एवं मांगें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…