-
Advertisement
Corona Update: हिमाचल में आज क्या रही कोरोना की स्थिति, जाने मौत का आंकड़ा
शिमला। हिमाचल में आज भी दो लोगों की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौत हुई है। आज कांगड़ा जिला में 62 वर्षीय महिला और मंडी में 85 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। वहीं आज रविवार को 149 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज दिन तक दो लाख 22 हजार 638 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 17 हजार 405 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल मंे अब तक 3720 लोगों की कोरोनावायरस (Coronavirus) से मौत हुई है। वहीं मौजूदा समय में प्रदेश में 1496 एक्टिव केस हैं।
किस जिला से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज हमीरपुर जिला से 30 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से कांगड़ा जिला में 16, चंबा में 9, बिलासपुर में 4, मंडी में 4, सोलन में 4 और शिमला में दो लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में कांगड़ा जिला से 51, बिलासपुर से 24, हमीरपुर से 21, मंडी से 17, शिमला से 15, ऊना से 11, चंबा से 6, कुल्लू से 3 और सोलन से एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बरुआ कंड से आई बुरी खबर, तीन पर्यटकों की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी
आज के सैंपल में 65 पॉजिटिव
प्रदेश में आज 3255 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए गए। इसमें से 65 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जबकि 3094 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 96 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
हमीरपुर में कल 44 स्थानों पर होगा टीकाकरण
हमीरपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि हमीरपुर जिले में कोरोना टीकाकरण के लिए साप्ताहिक शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 25 अक्टूबर को 44 स्थानों पर टीकाकरण होगा। स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों की टीमों को निर्देश जारी कर दिए है।
कांगड़ा जिला में कोविड की दूसरी डोज को माइक्रो प्लान तैयार
कांगड़ा जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) की दूसरी डोज के लिए कमर कस ली है। 18 से 44 आयुवर्ग को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिला कांगड़ा में प्रत्येक चिकित्सा ब्लॉक के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया है। अब सप्ताह में एक बार प्रत्येक पंचायत में कोविड वैक्सीन का सत्र आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन ने देते हुए बताया कि जिन पंचायतों में सोमवार को कोविड वैक्सीन के लिए सेशन लगाया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group