-
Advertisement
#Birdflu: पौंग में मृत मिले 7 प्रवासी पक्षी, कुल्लू में 6 पक्षियों के सैंपल जांच को भेजे
कांगड़ा/ कुल्लू। पौंग झील (Pong Lake) में बर्ड फ्लू (#Birdflu) को लेकर स्थिति में सुधार हो रहा है। आज मात्र विभिन्न प्रजातियों के 7 प्रवासी पक्षी ही मृत मिले हैं। अब तक पौंग झील में 4,953 प्रवासी पक्षियों की मृत्यु हो चुकी है। पशु विभाग और वाइल्ड लाइफ (Wildlife) की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। वहीं, जिला कुल्लू के वर्कशाप क्षेत्र में पक्षियों की मौत के बाद अब आनी के कुंगश क्षेत्र में पक्षियों की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में छह पक्षियों की मौत हुई है, जिससे आसपास के इलाकों में डर का माहौल पैदा हो गया है। लोगों ने इसकी जानकारी पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) को दी। विभाग ने बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए मृत पक्षियों के सैंपल ले लिए हैं, जिसे जांच के लिए जालंधर स्थित लैब भेजा है।
यह भी पढ़ें: Himachal : कमजोर पड़ने लगा Birdflu का असर, पौंग बांध क्षेत्र में 26 प्रवासी पक्षियों की मौत
बता दें कि आनी उपमंडल के कुंगश क्षेत्र में चिमनी कैंची के पास इन पक्षियों की मौत हुई है। इनमें चार किरला(छैंछला), एक कौवा और एक कबूतर की मौत हुई है। पशुपालन विभाग के उपमंडलीय पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रणधीर सिंह और शेर सिंह कौशल मौके पर पहुंचे और मृत पक्षियों को कब्जे में लेकर उन्हें वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। पशुपालन विभाग जिला कुल्लू के उपनिदेशक डॉ. संजीव नड्डा ने बताया कि विभाग के ध्यान में पक्षियों की मौत का मामला सामने आया है। विभाग मृत पक्षियों के सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के भेजा है और तीन-चार दिन के भीतर जांच की रिपोर्ट आएगी, उसके बाद पक्षियों की मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने बताया कि अभी घबराने वाली ऐसी कोई बात नहीं है।