- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने भी पड़ोसी राज्यों में बढ़ते कोरोना मामलों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने आने वाले समय में सख्ती बरतने के भी संकेत दिए हैं। हिमाचल में आज स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 7 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं। वहीं आज 10 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
हिमाचल में अब तक दो लाख 84 हजार 751 लोग कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 80 हजार 542 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक 4115 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हुई है। वहीं मौजूदा समय में प्रदेश में 75 एक्टिव केस हैं। हिमाचल में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने 1150 लोगों के सैंपल कोरोना (Corona Sample) जांच को लिए थे।
हिमाचल में आज कांगड़ा और लाहुल स्पीति जिला से दो दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं चंबा में एक, मंडी में एक और ऊना में भी एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। वहीं आज ठीक होने वालों में कांगड़ा से 6, चंबा से दो और मंडी से भी दो कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
- Advertisement -